कितने सालों तक वही कपूर, वही मिश्रा- त्रिपाठी नाम देंगे सिनेमा में किरदारों का- नीरज घेवान इंटरव्यू

कितने सालों तक वही कपूर, वही मिश्रा- त्रिपाठी नाम देंगे सिनेमा में किरदारों का- नीरज घेवान इंटरव्यू

भारत की तरफ़ से इस बार ऑस्कर अवॉर्ड में भेजी गई फ़िल्म होमबाउंड टॉप 15 के लिए शॉर्टलिस्ट हो चुकी है.

इस फ़िल्म के डायरेक्टर नीरज घेवान हैं. उन्होंने इससे पहले मसान समेत कई फ़िल्में बनाईं, जिन्हें काफी सराहा गया.

नीरज को ऐसी फ़िल्में बनाने के लिए जाना जाता है, जो महिलाओं की समस्या, जाति व्यवस्था और धार्मिक भेदभाव जैसे विषयों पर आधारित होती हैं.

नीरज को अब ऑस्कर अवॉर्ड को लेकर कैसी उम्मीद है? उन्होंने होमबाउंड में ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर जैसे जाने-माने चेहरों के साथ काम करने की क्या वजह बताई?

देखिए रूपा झा की नीरज घेवान के साथ ये ख़ास बातचीत.

वीडियो एडिटिंगः आशीष जैन

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें एक्स, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)