|
सबसे अधिक बोली लगी धोनी की
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की बहुचर्चित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के लिए लगी खिलाड़ियों की बोली
में चेन्नई ने महेंद्र सिंह धोनी के लिए सबसे अधिक 15 लाख डॉलर यानी लगभग छह करोड़ रुपए की बोली लगाई है.
आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ एंड्रयू सायमंड्स पर 13.5 लाख डॉलर यानी लगभग 5 करोड़ 40 लाख रुपए की बोली हैदराबाद ने लगाई है. ग़ौरतलब है कि सायमंड्स हाल ही में नस्लवादी टीका-टिप्पणियों को लेकर उठे विवादों के केंद्र थे. आईपीएल के ललित मोदी ने पहले दौर की बोली के बाद जानकारी दी कि शोएब अख़्तर को कोलकाता की टीम ने 4.2 लाख डॉलर की बोली लगाकर हासिल किया है. ये टीम शाहरुख़ खान के पास है. पैसों की बौछार
मोहाली की टीम ने महेला जयवर्धने को 4.7 लाख डॉलर की बोली लगाकर हासिल किया है. शेन वार्न के लिए जयपुर की टीम ने 4.5 लाख डॉलर, एडम गिलक्रिस्ट को हैदराबाद की टीम ने सात लाख डॉलर, मुरलीधरन के लिए छह लाख डॉलर की बोली लगाई. दूसरे दौर में हरभजन के लिए मुंबई ने 8.5 लाख डॉलर, जयसूर्या के लिए मुंबई ने 9.75 लाख डॉलर, कुमार संगकारा के लिए मोहाली ने सात लाख डॉलर और अनिल कुंबले के लिए बंगलौर की टीम ने पाँच लाख डॉलर की बोली लगाई है. दूसरे दौर की बोली में ग्लेन मैक्ग्रा और पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ़ जैसे खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे. इन दोनों खिलाड़ियों के लिए पहले दौर में किसी ने बोली नहीं लगाई. आईपीएल के फ्रेंचाइजी के रूप में उतरे कई उद्योगपति और बॉलीवुड सितारे अपनी-अपनी टीमों में स्टार खिलाड़ियों को शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं. नीलामी की यह प्रक्रिया देर रात तक जारी रहने की संभावना है. इस साल 18 अप्रैल से एक जून तक होने वाले आईपीएल ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, बंगलौर, मोहाली और जयपुर की टीमें हिस्सा लेंगी. आईकॉन खिलाड़ी
बोली की प्रक्रिया के लिए खिलाड़ियों को कई श्रेणियों में बाँटा गया है. आईपीएल ने सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह को 'आईकॉन' खिलाड़ी के रूप में चुना है जो मुंबई, कोलकाता, बंगलौर और मोहाली की टीम का नेतृत्व करेंगे. इन खिलाड़ियों की बोली नहीं लगाई जाएगी लेकिन इन्हें अपनी टीम में शामिल सबसे ज्यादा बोली वाले खिलाड़ी को मिलने वाली धनराशि से 15 प्रतिशत अधिक पैसा दिया जाएगा. भारतीय वनडे और ट्वेंटी-20 टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी 'आईकॉन' खिलाड़ी के रूप में मान्यता दी गई थी लेकिन मुंबई, कोलकाता, बंगलौर और मोहाली से ताल्लुक नहीं होने की वजह से उन्हें नीलामी प्रक्रिया से गुज़रना पड़ा. हॉट लिस्ट हॉट लिस्ट की श्रेणी में रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट, मैथ्यू हेडन और एंड्रयू सायमंड्स जैसे खिलाड़ियों को रखा गया है. आईपीएल के लिए यह नीलामी इंग्लैंड के ड्रेवेट्स ऑक्शन हाउस के निदेशक रिचर्ड मेडली की देखरेख में की जा रही है. बीसीसीआई की इस लीग में 44 दिन के अंदर 59 मैच खेले जाएँगे और जीतने वाली टीम को 30 लाख अमरीकी डॉलर की पुरस्कार राशि दी जाएगी. ये धनराशि पिछले साल हुए पहले ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्वकप में जीतने वाली भारतीय टीम को मिले इनाम से 11 लाख डॉलर अधिक है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आईपीएल लीग को मान्यता दी है. जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी ने आईपीएल की मुंबई टीम को ख़रीदा है जबकि एक अन्य उद्योगपति विजय माल्या ने बंगलौर की टीम की बोली जीती है. बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ ख़ान कोलकाता टीम और अभिनेत्री प्रीति जिंटा मोहाली की टीम के लिए बोली जीतकर आईपीएल के मैदान में हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें
पोंटिंग आईपीएल को लेकर चिंतित14 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
गिली पर अटकी किंग ख़ान की नज़र09 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
शाहरुख़-अंबानी के पास अब क्रिकेट टीमें 24 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
वनडे टीम से सौरभ गांगुली की छुट्टी20 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
'आईसीएल-आईपीएल में हो मुक़ाबला'15 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया
पोलक और शोएब आईपीएल में शामिल16 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
मुरली-जयवर्धने आईपीएल से जुड़े01 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||