|
बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन से ख़फ़ा हैं धोनी
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एडिलेड वनडे मैच में ख़राब बल्लेबाज़ी के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र धोनी ने कड़े शब्दों में कहा है कि बल्लेबाज़ों
को ज़्यादा ज़िम्मदारी से खेलना होगा.
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ एडिलेड वनडे मैच में भारतीय गेंदबाज़ों ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को 203 पर समेट दिया था लेकिन भारत के बल्लेबाज़ों ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया. पूरी भारतीय टीम केवल 153 रनों पर आउट हो गई और भारत मैच 50 रन से हार गया. मैच के बाद धोनी का कहना था," ये ज़रूरी है कि बल्लेबाज़ ज़्यादा ज़िम्मेदारी उठाएँ. वैसे भी हम रिस्क लेकर पाँच गेंदबाज़ों के साथ खेल रहे थे और एक बल्लेबाज़ टीम में कम था. बल्लेबाज़ों ने गेंदबाज़ों को निराश किया है." धोनी ने कहा कि ये ज़रूरी था कि 12वें ओवर तक कोई विकेट न गिरे. युवराज की हिमायत
मैच में धोनी 37के स्कोर पर रन आउट हुए. भारतीय कप्तान ने कहा कि उनका आउट होना मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा. रोहित शर्मा धोनी के लिए रनर की भूमिका निभा रहे थे. धोनी ने रन आउट के लिए रोहित को ज़िम्मेदार ठहराया. उनका कहना था, रोहित की प्रतिक्रिया सही नहीं रही. मैं क्रैम्पस से पीड़ित था, उसके बाद भी रोहित से तेज़ भाग सकता था. इरफ़ान पठान को बल्लेबाज़ी क्रम में ऊपर भेजने के फ़ैसले का धोनी ने बचाव किया. एडिलेड मैच में वीरेंदर सहवाग को दरकिनार कर युवराज सिंह को टीम में लेने को भी धोनी ने सही ठहराया. युवराज सिंह का बल्ला लंबे समय से खामोश पड़ा है और इस मैच में भी वे केवल 26 रन ही बनाए. धोनी का कहना था, "सहवाग पूरी तरह फ़िट नहीं थे और जहाँ तक युवराज की बात है तो वे टीम का हिस्सा है और हर मैच में खेलेंगे. " |
इससे जुड़ी ख़बरें
दूसरी तरह के 'खेल' से थके पोंटिंगः गिलक्रिस्ट16 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
भारत के ख़िलाफ़ नहीं खेलेंगे ब्रेट ली16 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
अपने आप से जूझ रहे हैं युवराज15 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
पर्थ में ऑस्ट्रेलिया 63 रनों से जीता15 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
गाली गलौज पर पूर्ण पाबंदी की मांग14 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
मुझे मेरी पेंशन लौटाओ:कपिल14 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
'संशोधित लक्ष्य की वजह से हारे'12 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||