BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
रविवार, 17 फ़रवरी, 2008 को 14:49 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन से ख़फ़ा हैं धोनी
 
धोनी
धोनी ने युवराज के चयन के फ़ैसले का बचाव किया है
एडिलेड वनडे मैच में ख़राब बल्लेबाज़ी के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र धोनी ने कड़े शब्दों में कहा है कि बल्लेबाज़ों को ज़्यादा ज़िम्मदारी से खेलना होगा.

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ एडिलेड वनडे मैच में भारतीय गेंदबाज़ों ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को 203 पर समेट दिया था लेकिन भारत के बल्लेबाज़ों ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया.

पूरी भारतीय टीम केवल 153 रनों पर आउट हो गई और भारत मैच 50 रन से हार गया.

मैच के बाद धोनी का कहना था," ये ज़रूरी है कि बल्लेबाज़ ज़्यादा ज़िम्मेदारी उठाएँ. वैसे भी हम रिस्क लेकर पाँच गेंदबाज़ों के साथ खेल रहे थे और एक बल्लेबाज़ टीम में कम था. बल्लेबाज़ों ने गेंदबाज़ों को निराश किया है."

धोनी ने कहा कि ये ज़रूरी था कि 12वें ओवर तक कोई विकेट न गिरे.

युवराज की हिमायत

 ये ज़रूरी है कि बल्लेबाज़ ज़्यादा ज़िम्मेदारी उठाएँ. वैसे भी हम रिस्क लेकर पाँच गेंदबाज़ों के साथ खेल रहे थे और एक बल्लेबाज़ टीम में कम था. बल्लेबाज़ों ने गेंदबाज़ों को निराश किया है
 
महेंद्र सिंह धोनी

मैच में धोनी 37के स्कोर पर रन आउट हुए. भारतीय कप्तान ने कहा कि उनका आउट होना मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा.

रोहित शर्मा धोनी के लिए रनर की भूमिका निभा रहे थे. धोनी ने रन आउट के लिए रोहित को ज़िम्मेदार ठहराया.

उनका कहना था, रोहित की प्रतिक्रिया सही नहीं रही. मैं क्रैम्पस से पीड़ित था, उसके बाद भी रोहित से तेज़ भाग सकता था.

इरफ़ान पठान को बल्लेबाज़ी क्रम में ऊपर भेजने के फ़ैसले का धोनी ने बचाव किया. एडिलेड मैच में वीरेंदर सहवाग को दरकिनार कर युवराज सिंह को टीम में लेने को भी धोनी ने सही ठहराया.

युवराज सिंह का बल्ला लंबे समय से खामोश पड़ा है और इस मैच में भी वे केवल 26 रन ही बनाए.

धोनी का कहना था, "सहवाग पूरी तरह फ़िट नहीं थे और जहाँ तक युवराज की बात है तो वे टीम का हिस्सा है और हर मैच में खेलेंगे. "

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
भारत के ख़िलाफ़ नहीं खेलेंगे ब्रेट ली
16 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
अपने आप से जूझ रहे हैं युवराज
15 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
पर्थ में ऑस्ट्रेलिया 63 रनों से जीता
15 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
गाली गलौज पर पूर्ण पाबंदी की मांग
14 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
मुझे मेरी पेंशन लौटाओ:कपिल
14 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
'संशोधित लक्ष्य की वजह से हारे'
12 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>