http://www.bbcchindi.com

बुधवार, 16 जनवरी, 2008 को 12:32 GMT तक के समाचार

पर्थ टेस्ट में भारत छह विकेट पर 297

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पर्थ टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 297 रन बनाए हैं.

एक समय भारत का स्कोर दो विकेट पर 198 रन था. ब्रेट ली की घातक गेंदबाज़ी के कारण बाद में भारतीय टीम लड़खड़ा गई.

राहुल द्रविड़ ने 93 रन के स्कोर पर सायमंड्स की एक गेंद पर ग़ैर ज़िम्मेदारना शॉट खेल कर अपनी विकेट गवाँ दी.

ब्रेट ली ने 64 रन दे कर तीन विकेट लिए.

इससे पहले सचिन तेंदुलकर शानदार 71 रनों की पारी खेल कर पवेलियन लौटे.

उसके बाद उतरे सौरभ गांगुली महज़ नौ रना बनाकर मिशेल जॉनसन के शिकार बने.

द्रविड़ ने सचिन के साथ शतकीय साझीदारी कर भारतीय पारी को मज़बूती दी.

वीरेंद्र सहवाग और वसीम जाफ़र ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़ लिए थे लेकिन अचानक दो रनों के अंतराल पर दोनों ही बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए.

सहवाग 29 रनों के निजी स्कोर पर मिशेल जॉनसन के शिकार बने.

इसके तुरंत बाद वसीम जाफ़र को ब्रेट ली की गेंद पर विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने लपका. उन्होंने 16 रनों का योगदान किया.

वीरेंद्र सहवाग और इरफ़ान पठान टीम में वापस आए हैं. मेलबोर्न और सिडनी टेस्ट में विफल रहने वाले युवराज सिंह को बाहर का रास्ता देखना पड़ा.

वहीं पर्थ की तेज़ पिच को देखते हुए हरभजन सिंह के बजाय इरफ़ान पठान को अंतिम ग्यारह में जगह मिली है.

उधर ऑस्ट्रेलिया पिछले 16 वर्षों के इतिहास में पहली बार सिर्फ़ तेज़ गेंदबाज़ों के सहारे मैदान पर उतरा है.

ब्रैड हॉग की जगह शॉन टेट को टीम में शामिल किया गया है.

तेज़ पिच

ऑस्ट्रेलियाई टीम को मैथ्यू हेडन को चोट लगने से टीम को झटका लगा है. टीम में हेडन के स्थान पर क्रिस रोजर्स को जगह मिली है.

चार टेस्ट मैचों की श्रंखला में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे है.

पर्थ में ऑस्ट्रेलिया लगातार 17वां टेस्ट जीत कर नया रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करेगा.

दूसरी ओर भारत चार मैचों की सीरिंज़ में शुरुआती दोनो टेस्ट गँवा चुका है और वह कम से कम सीरिज़ बराबर करने की कोशिश करेगा.