BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शुक्रवार, 11 जनवरी, 2008 को 17:47 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
पोलक का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
 
शॉन पोलक
ऑलराउंडर शॉन पोलक विपक्षी टीमों के लिए हमेशा ख़तरनाक माने जाते रहे
दक्षिण अफ़्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी शॉन पोलक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ( टेस्ट और एकदिवसीय) से संन्यास लेने की घोषणा की है.

वो 34 वर्ष के हैं और अब तक 108 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. पोलक अपना अंतिम एकदिवसीय मैच तीन फरवरी को खेलेंगे जो उनका 303 वां एकदिवसीय मैच होगा.

एक लिखित बयान में उन्होंने कहा ' मुझे लगता है कि मुझ पर भगवान का आशीर्वाद है और मैंनें अपनी प्रतिभा का पूरा इस्तेमाल किया है.'

पोलक को पिछले कुछ समय में चयनकर्ताओं ने टेस्ट मैचों के लिए नहीं चुना है.

उन्होंने वापसी करते हुए डरबन टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था जिसमें उन्होंने गुरुवार को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 11 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट लिए थे.

हालांकि ये टेस्ट अब उनके जीवन का आखिरी टेस्ट बन गया है.

उनका कहना था ' मुझे दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट का धन्यवाद करना चाहूंगा जिसने मुझे 12 वर्ष तक अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया. '

पोलक ने कहा ' अपने देश का बैज पहनने का सम्मान मुझे मिला है और कई महान खिलाड़ियों के ख़िलाफ खेलने की कई यादें भी मेरे पास हैं.'

डरबन टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने कहा कि संन्यास लेने का फैसला वो वेस्टइंडीज़ दौरे के समय ही कर चुके थे.

टेस्ट मैचों में पोलक ने पहला विकेट 1995 में ग्राहम थोर्पे का लिया था जिसके बाद से अबतक वो 420 विकेट ले चुके हैं जबकि दो शतकों के साथ 3781 रन बना चुके हैं.

एकदिवसीय मैचों में पोलक की स्थिति हमेशा मज़बूत रही और उन्होंने इन मैचों में 387 विकेट लिए हैं जबकि एक शतक के साथ 3476 रन बना चुके हैं.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
विश्वकप के बाद संन्यास लेंगे मैकग्रॉ
23 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया
लैंगर ने भी संन्यास की घोषणा की
01 जनवरी, 2007 | खेल की दुनिया
लारा वनडे को अलविदा कहेंगे
11 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया
पहले टेस्ट में भारत का पलड़ा भारी
16 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया
पोलक और शोएब आईपीएल में शामिल
16 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>