|
पोलक का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ़्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी शॉन पोलक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ( टेस्ट और एकदिवसीय) से संन्यास लेने की घोषणा की है.
वो 34 वर्ष के हैं और अब तक 108 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. पोलक अपना अंतिम एकदिवसीय मैच तीन फरवरी को खेलेंगे जो उनका 303 वां एकदिवसीय मैच होगा. एक लिखित बयान में उन्होंने कहा ' मुझे लगता है कि मुझ पर भगवान का आशीर्वाद है और मैंनें अपनी प्रतिभा का पूरा इस्तेमाल किया है.' पोलक को पिछले कुछ समय में चयनकर्ताओं ने टेस्ट मैचों के लिए नहीं चुना है. उन्होंने वापसी करते हुए डरबन टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था जिसमें उन्होंने गुरुवार को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 11 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट लिए थे. हालांकि ये टेस्ट अब उनके जीवन का आखिरी टेस्ट बन गया है. उनका कहना था ' मुझे दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट का धन्यवाद करना चाहूंगा जिसने मुझे 12 वर्ष तक अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया. ' पोलक ने कहा ' अपने देश का बैज पहनने का सम्मान मुझे मिला है और कई महान खिलाड़ियों के ख़िलाफ खेलने की कई यादें भी मेरे पास हैं.' डरबन टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने कहा कि संन्यास लेने का फैसला वो वेस्टइंडीज़ दौरे के समय ही कर चुके थे. टेस्ट मैचों में पोलक ने पहला विकेट 1995 में ग्राहम थोर्पे का लिया था जिसके बाद से अबतक वो 420 विकेट ले चुके हैं जबकि दो शतकों के साथ 3781 रन बना चुके हैं. एकदिवसीय मैचों में पोलक की स्थिति हमेशा मज़बूत रही और उन्होंने इन मैचों में 387 विकेट लिए हैं जबकि एक शतक के साथ 3476 रन बना चुके हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें
विश्वकप के बाद संन्यास लेंगे मैकग्रॉ23 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया
लैंगर ने भी संन्यास की घोषणा की01 जनवरी, 2007 | खेल की दुनिया
लारा वनडे को अलविदा कहेंगे11 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया
रज़्ज़ाक़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास20 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
भारत-दक्षिण अफ़्रीका के बीच पहला टेस्ट आज14 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया
पहले टेस्ट में भारत का पलड़ा भारी16 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया
न्यूज़ीलैंड विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में14 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया
पोलक और शोएब आईपीएल में शामिल16 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||