BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
गुरुवार, 18 अक्तूबर, 2007 को 10:20 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
प्रशंसकों पर 'नस्लभेदी टिप्पणी' का मामला
 
भारतीय प्रशंसक
प्रशंसकों पर नस्लभेदी टिप्पणी के आरोप लगे
मुंबई में हुए एक दिवसीय क्रिकेट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स पर नस्लभेदी टिप्पणी के आरोप में चार भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों पर मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस का कहना है कि इन क्रिकेट प्रशंसकों पर आरोप है कि उन्होंने मैच के दौरान 'बंदरों जैसी आवाज़ें' निकालकर साइमंड्स को चिढ़ाने की कोशिश की.

इन चारों क्रिकेट प्रशंसकों को मैच के दौरान ही स्टेडियम से बाहर निकाल दिया गया था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई में सातवाँ एक दिवसीय मैच हुआ था. जिसमें भारत दो विकेट से विजयी रहा था.

एंड्रयू साइमंड्स मूल रूप से वेस्टइंडीज़ के हैं. लेकिन उन्होंने अपने को ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्थापित किया और आज वे टीम के अहम सदस्य हैं. भारत के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में उन्हें मैन ऑफ़ द सिरीज़ भी चुना गया.

झड़प

लेकिन भारत के ख़िलाफ़ सिरीज़ के दौरान साइमंड्स ने नागपुड में भी अपने ऊपर नस्लभेदी टिप्पणी का आरोप लगाया था. कई बार उनकी भारतीय खिलाड़ियों से झड़प भी हुई थी.

 मैदान पर या मैदान के बाहर क्रिकेट में नस्लवाद की कोई जगह नहीं है. सभी क्रिकेट खेलने वाले देश सजग रहें कि क्रिकेट प्रशंसक अपने व्यवहार से सीमा पार ना करें
 
भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अधिकारियों के साझा बयान

क्रिकेट प्रशंसकों पर आरोप है कि मुंबई वनडे के दौरान जब साइमंड्स बल्लेबाज़ी करने आए तो उन्होंने उन्हें चिढ़ाया. क्रिकेट अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने प्रशंसकों की तस्वीरें पुलिस को सौंप दी है.

पुलिस का कहना है कि इन चार क्रिकेट प्रशंसकों में एक महिला भी शामिल है. इन लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया है. लेकिन वे ज़मानत पर हैं और बाद में अदालत में पेश होंगे.

मुंबई वनडे के दौरान स्टेडियम में लगे बड़े स्क्रीन पर नस्लवाद के ख़िलाफ़ संदेश दिखाए गए.

संदेश

बुधवार को भारतीय क्रिकेट और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अधिकारियों ने एक साझा बयान भी जारी किया था, जिसमें कहा गया था, "मैदान पर या मैदान के बाहर क्रिकेट में नस्लवाद की कोई जगह नहीं है. सभी क्रिकेट खेलने वाले देश सजग रहें कि क्रिकेट प्रशंसक अपने व्यवहार से सीमा पार ना करें."

सिरीज़ के दौरान कई बार साइमंड्स भारतीय खिलाड़ियों से भिड़े

क्रिकेट अधिकारियों का मानना है कि हो सकता है भारतीय प्रशंसकों ने साइमंड्स को इसलिए निशाना बनाया हो क्योंकि हरभजन सिंह और श्रीसंत के साथ उनकी कई बार झड़प हो चुकी है.

साइमंड्स ऑस्ट्रेलियाई टीम में एकमात्र काले खिलाड़ी हैं. साइमंड्स ने इस सिरीज़ के दौरान पहले भी नस्लवादी टिप्पणी के आरोप लगाए थे. शुरू में भारतीय क्रिकेट अधिकारियों ने इन आरोपों को ख़ारिज कर दिया था.

लेकिन ऑस्ट्रेलियाई प्रेस में इसकी काफ़ी आलोचना हुई थी. भारतीय टीम पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सिरीज़ के बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रही है. बीबीसी संवाददाताओं का मानना है कि हो सकता है कि दौरे पर ये मुद्दा कोई संकट ना खड़ा करे.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
'नस्लभेदी टिप्पणी' पर बोर्ड से जवाब-तलब
14 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
पोंटिंग ने कार्रवाई की माँग की
13 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
'साइमंड्स के ख़िलाफ़ नस्लवादी टिप्पणी'
12 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
भारत पर सिरीज़ बचाने का दबाव
13 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह पिटा भारत
11 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
पाँचवे वनडे का स्कोरकार्ड
11 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
हेयर ने भेदभाव के आरोप वापस लिए
09 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>