|
अज़लान शाह टूर्नामेंट में भारत हारा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मलेशिया के इपोह में खेले जा रहे अज़लान शाह हॉकी टूर्नामेंट में ग्रुप ए के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को कांटे की टक्कर दी लेकिन 1-0 से हार गया. विश्व कप में खेलने वाली टीम के सात खिलाड़ियों के बग़ैर उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले हाफ में रक्षात्मक मुद्रा में नज़र आई. लेकिन दूसरे हाफ में एडवर्ड ओकेनडेन ने रॉबर्ट हैमंड के पास पर गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी. इसके बाद मैच के शेष समय में भारतीय टीम बराबरी के लिए संघर्ष करती रही लेकिन सफलता नहीं मिली. पहली बार भारतीय टीम के मुख्य कोच बने जोकिम कार्वाल्हो ने मैच ख़त्म होने के बाद कहा कि वे टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं. ग़ौरतलब है कि भारत ने इस बार नए कप्तान प्रबोध टिर्की और नए कोच जोकिम कार्वाल्हो की अगुवाई में युवा टीम भेजी है. पहले हाफ में भारतीय रक्षा पंक्ति ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए अभेद्य बनी रही और उन्हें गोल करने का एक भी मौक़ा नहीं दिया. मौक़े गँवाए भारत ने गोल करने के कम से कम आधा दर्जन मौक़े गँवाए. शिवेंद्र सिंह, प्रभजोत सिंह, राजपाल सिंह और तुषार खांडेकर गोल पोस्ट तक पहुँच कर चूक गए. राजपाल सिंह ने 10 मिनट के अंतराल में गोल पोस्ट के पास तीन पास दिए लेकिन उसे गोल में तब्दील करने के लिए कोई भी मौजूद नहीं था. भारत को एकमात्र पेनाल्टी कॉर्नर पहले हाफ के 10 वें मिनट में मिला लेकिन हरपाल के हिट को आस्ट्रेलियाई गोलकीपर स्टीफ़न लैम्बर्ट के रोक लिया. सात नए खिलाड़ियों के साथा खेल रहे आस्ट्रेलिया को पहले हाफ में गोल करने का तो कोई स्पष्ट मौक़ा नहीं मिला लेकिन चार फ्री हिट मिले. इस तरह पहले हाफ में दोनों ओर से कोई गोल नहीं हुआ. दूसरे हाफ में आस्ट्रेलियाई टीम ज़्यादा आक्रामक तरीक़े से खेलते हुए भारतीय को बैकफुट पर ढकेलते नज़र आई. 40 वें मिनट में आस्ट्रेलिया को पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन एंड्रयू स्मिथ के हाई फ्लिक को गोलकीपर बलजीत सिंह ने असफल कर दिया. इसके बाद से मैच पर ऑस्ट्रेलिया का नियंत्रण बढ़ता गया. हालाँकि 45 वें मिनट भारत को उस समय बढ़त लेने का बढ़िया मौक़ा मिला जब अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे रोशनन मिंज़ ड्रिबलिंग करते हुए विपक्षी गोल पोस्ट तक पहुँच गए लेकिन उनका रिवर्स हिट लक्ष्य से भटक गया. इसके पाँच मिनट बाद ही एक हिट को डिफलेक्ट करके एडवर्ड ओकेनडेन ने गेंद को भारतीय गोल पोस्ट में पहुँचा दिया. इससे ऑस्ट्रेलिया को 1-0 की बढ़त मिल गई और मैच के शेष समय में भी यही स्कोर रहा. | इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय महिला हॉकी टीम को कांस्य पदक13 दिसंबर, 2006 | खेल भारतीय हॉकी की दुर्दशा पर खरी-खोटी11 दिसंबर, 2006 | खेल भारतीय हॉकी टीम एशियाई खेल से बाहर10 दिसंबर, 2006 | खेल रोमांचक फ़ाइनल मैच में जर्मनी की जीत17 सितंबर, 2006 | खेल नीदरलैंड ने भारत को 6-1 से हराया12 सितंबर, 2006 | खेल भारत हॉकी मैच में 2-3 से हारा05 सितंबर, 2006 | खेल ध्यानचंद का खेल आज भी याद आता है29 अगस्त, 2006 | खेल हॉकी स्टार संदीप की हालत चिंताजनक22 अगस्त, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||