BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
रविवार, 15 अप्रैल, 2007 को 11:18 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
बॉब वूल्मर की 'जहर परीक्षण' रिपोर्ट मिली
 
बॉब वूल्मर
तीन सप्ताह बीत जाने के बाद भी वूल्मर की मौत से रहस्य का पर्दा नहीं उठा है
पाकिस्तान के क्रिकेट कोच बॉब वूल्मर की मौत की जाँच कर रही जमैका पुलिस को ज़हर परीक्षण संबंधी रिपोर्ट मिल गई है, लेकिन उसने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

जमैका के डिप्टी कमिश्नर मार्क शील्ड्स ने संवाददाताओं से कहा, "हमें ज़हर परीक्षण के कुछ नतीजे मिले हैं."

58 वर्षीय वूल्मर जमैका में 18 मार्च को इसी होटल के कमरे में बेहोश पाए गए थे और अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था.

पाकिस्तानी की आयरलैंड से अप्रत्याशित हार के अगले ही दिन वूल्मर की मौत हो गई थी.

स्कॉटलैंड यार्ड के पूर्व जासूस शील्ड्स ने कहा, "इन नतीजों की और जाँच तथा विश्लेषण किए जाने की ज़रूरत है. इसलिए इस बारे में अभी कुछ और बताना ठीक नहीं होगा."

 इन नतीजों की और जाँच तथा विश्लेषण किए जाने की ज़रूरत है. इसलिए इस बारे में अभी कुछ और बताना ठीक नहीं होगा
 
मार्क शील्ड्स

जाँच की समीक्षा कर रहे स्कॉटलैंड यार्ड के जाँचकर्ताओं ने अपनी रिपोर्ट पुलिस को दे दी है, लेकिन शील्ड्स ने रिपोर्ट के बारे में कुछ नहीं बताया.

रहस्य कायम

नौ कैरेबियाई देशों में खेले जा रहे विश्व कप के शुरुआती चरण में वूल्मर की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत ने विश्व क्रिकेट को झकझोर दिया था.

वूल्मर के शव का पोस्टमार्टम करने वाले पैथोलोजिस्ट ने पहले तो उनकी मौत की वजह पर 'साफ़-साफ़' कुछ नहीं कहा था, लेकिन चार दिन बाद कहा कि उनकी हत्या गला घोंटकर की गई.

शील्ड्स ने कहा था कि ऐसा लगता है कि वूल्मर अपने हत्यारे को पहचानते थे क्योंकि होटल के कमरे में किसी के जबरन घुसने के सुबूत नहीं हैं.

वूल्मर की मौत के तीन सप्ताह बाद भी जाँचकर्ता किसी संदिग्ध व्यक्ति की पहचान नहीं कर सके हैं.

गौरतलब है कि इस मामले में पाकिस्तानी क्रिकेटरों से भी पूछताछ की गई थी और सभी सदस्यों के फिंगर प्रिंट्स भी लिए गए थे.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>