BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शुक्रवार, 13 अप्रैल, 2007 को 14:13 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
सचिन तेंदुलकर ने पसीना बहाया
 
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर की काफ़ी आलोचना हुई है
विश्व कप में भारत के ख़राब प्रदर्शन के बाद सबसे ज़्यादा आलोचनाओं के घेरे में आए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ना सिर्फ़ ऑल इंडिया ट्वेन्टी-ट्वेन्टी चैम्पियनशिप में खेलने की इच्छा जताई है बल्कि मैदान पर आकर अभ्यास भी करने लगे हैं.

सचिन तेंदुलकर को मुंबई टीम में शामिल भी कर लिया गया है. ऑल इंडिया ट्वेन्टी-ट्वेन्टी चैम्पियनशिप 15 अप्रैल से 21 अप्रैल को खेली जाएगी.

तेंदुलकर के अलावा अजित अगरकर और ज़हीर ख़ान ने भी इस प्रतियोगिता में खेलने की इच्छा जताई है.

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में सचिन एक दिन तो अजित अगरकर के साथ मैदान में उतरे तो दूसरे दिन अकेले ही.

स्थानीय युवकों के साथ अभ्यास में लगे सचिन ने पहले तो आधे घंटे बल्लेबाज़ी की और फिर फ़ील्डिंग का भी अभ्यास किया.

इस साल सितंबर में ट्वेन्टी-ट्वेन्टी का पहला विश्व कप भी खेला जाएगा जिसकी मेज़बानी दक्षिण अफ़्रीका कर रहा है.

दौरा

लेकिन इससे पहले भारत को बांग्लादेश और उसके बाद इंग्लैंड-स्कॉटलैंड का दौरा भी करना है. विश्व कप में ख़राब प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम सुपर-8 में भी नहीं पहुँच पाई थी.

टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों को काफ़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. सचिन तेंदुलकर के तो संन्यास की बात भी उठने लगी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयन चैपल ने सचिन को संन्यास लेने की सलाह दे डाली.

बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन इस महीने की 20 तारीख़ को करना है. माना जा रहा है कि कई वरिष्ठ खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी हो सकती है.

बीसीसीआई ने पिछले दिनों अपनी बैठक में कई कड़े फ़ैसले भी लिए हैं. ग्रेग चैपल के इस्तीफ़े के बाद रवि शास्त्री को अंतरिम मैनेजर बनाया गया है.

खिलाड़ियों को विज्ञापन कम करने और ग्रेडिंग सिस्टम ख़त्म करने का भी फ़ैसला हुआ है.

ग्रेग चैपल से जुड़े विवाद के मामले में मीडिया से बातचीत करने पर सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह को नोटिस भी जारी करने का फ़ैसला हुआ है.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>