BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
सोमवार, 09 अप्रैल, 2007 को 23:43 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
न्यूज़ीलैंड ने आयरलैंड को धोया
 
विटोरी
विटोरी ने शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया
विश्वकप क्रिकेट में सुपर-8 के एक और मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड ने डेनियल विटोरी की शानदार गेंदबाज़ी की वजह से आयरलैंड को 129 रनों से हराकर बुरी तरह धो दिया है.

गयाना में हुई इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने 263 रन बनाए लेकिन लक्ष्य का पीछा करती हुई आयरलैंड की टीम सिर्फ़ 134 रनों पर सिमट गई.

डेनियल विटोरी ने सिर्फ़ 23 रन देकर चार विकेट झटके.

आयरलैंड ने अपने आख़िरी छह विकेट सिर्फ़ नौ रनों पर गँवाकर मैच ही गँवा दिया.

इससे पहले न्यूज़ीलैंड की ओर से पीटर फ़ल्टन ने 83 रन बनाकर एक मज़बूत पारी की शुरुआत की.

हालांकि न्यूज़ीलैंड के कोच जॉन ब्रैसवेल ने मैच से पहले कहा था कि उनकी टीम आयरलैंड की टीम को गंभीरता से लेगी लेकिन उनसे शुरुआती पाँच बल्लेबाज़ों में से चार विकेट आयाराम गयाराम की तरह रहे.

ब्रेन्डन मैक्कलम और जेम्स फ़ैंकलिन ने आठवें विकेट की साझेदारी में 71 रन जोड़कर पारी का स्कोर पचास ओवरों में 263 रन तक पहुँचाया.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>