|
न्यूज़ीलैंड ने आयरलैंड को धोया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्वकप क्रिकेट में सुपर-8 के एक और मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड ने डेनियल विटोरी की शानदार गेंदबाज़ी की वजह से आयरलैंड को 129 रनों से हराकर बुरी तरह धो दिया है. गयाना में हुई इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने 263 रन बनाए लेकिन लक्ष्य का पीछा करती हुई आयरलैंड की टीम सिर्फ़ 134 रनों पर सिमट गई. डेनियल विटोरी ने सिर्फ़ 23 रन देकर चार विकेट झटके. आयरलैंड ने अपने आख़िरी छह विकेट सिर्फ़ नौ रनों पर गँवाकर मैच ही गँवा दिया. इससे पहले न्यूज़ीलैंड की ओर से पीटर फ़ल्टन ने 83 रन बनाकर एक मज़बूत पारी की शुरुआत की. हालांकि न्यूज़ीलैंड के कोच जॉन ब्रैसवेल ने मैच से पहले कहा था कि उनकी टीम आयरलैंड की टीम को गंभीरता से लेगी लेकिन उनसे शुरुआती पाँच बल्लेबाज़ों में से चार विकेट आयाराम गयाराम की तरह रहे. ब्रेन्डन मैक्कलम और जेम्स फ़ैंकलिन ने आठवें विकेट की साझेदारी में 71 रन जोड़कर पारी का स्कोर पचास ओवरों में 263 रन तक पहुँचाया. | इससे जुड़ी ख़बरें न्यूज़ीलैंड नौ विकेट से जीता02 अप्रैल, 2007 | खेल न्यूज़ीलैंड ने वेस्टइंडीज़ को हराया29 मार्च, 2007 | खेल दक्षिण अफ़्रीका और न्यूज़ीलैंड जीते20 मार्च, 2007 | खेल न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने मैच जीते16 मार्च, 2007 | खेल चैंपियन का सफ़ाया, न्यूज़ीलैंड 3-0 से जीता20 फ़रवरी, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||