|
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्वकप क्रिकेट के सुपर-8 के एक और मुक़ाबले में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को सात विकेट से आसानी से हरा दिया है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था और ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 248 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन कप्तान पॉन्टिंग के शानदार 86 रनों और क्लार्क के अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 48वें ओवर में ही लक्ष्य को पा लिया. इंग्लैड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था. पॉन्टिंग रन आउट हुए जबकि क्लार्क नाबाद रहे. इससे पहले माइकल हेडन 41 रन बना लिए थे जब कॉलिंगवुड ने उन्हें बोल्ड कर दिया. गिलक्रिस्ट 27 रन बनाकर पेवेलियन लौटे. उन्हें फ़्लिंटॉफ़ की गेंद पर कॉलिंगवुड ने लपका. जबकि साइमंड्स 28 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड की पारी इंग्लैड की पूरी टीम 1 गेंद बाकी रहते 247 रनों पर आउट हो गई.
पीटरसन ने 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से शानदार 104 रन बनाए और इयान बेल ने 77 और बोपारा ने 21 रन बनाए. लेकिन बाक़ी टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और कोई भी दो अंकों तक नहीं पहुँच सका. जब इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा तब तक पारी अच्छी स्थिति में दिख रही थी और 230 रन बन चुके थे लेकिन इसके बाद सिर्फ़ 17 और रन जोड़े जा सके. आस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों ने 18 अतिरिक्त रन दिए. आस्ट्रेलिया के ब्रेकन सबसे सफ़ल गेंदबाज़ रहे और उन्होंने 10 ओवरों में 33 रन देकर 3 विकेट लिए. | इससे जुड़ी ख़बरें रोमांचक मुक़ाबले में इंग्लैंड दो रन से हारा04 अप्रैल, 2007 | खेल मैकग्रा का रिकार्ड, ऑस्ट्रेलिया की जीत31 मार्च, 2007 | खेल इंग्लैंड ने आयरलैंड को हराया30 मार्च, 2007 | खेल ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज़ को हराया28 मार्च, 2007 | खेल ऑस्ट्रेलिया की लगातार तीसरी जीत24 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||