http://www.bbcchindi.com

बुधवार, 28 मार्च, 2007 को 04:57 GMT तक के समाचार

वूल्मर मामले में गवाहों से अपील

जमैका पुलिस ने अपील की है कि पाकिस्तानी कोच वूल्मर की हत्या के संबंध में जानकारी रखने वाले गवाहों को मदद के लिए आगे आना चाहिए.

जमैका पुलिस के डिप्टी कमिश्नर मार्क शील्ड्स ने यह अपील करते हुए कहा है कि जो भी लोग वूल्मर की हत्या से पहले के 72 घंटों के दौरान उस होटल में आए थे, वे उनसे संपर्क करें.

उन्होंने कहा है कि जो प्रशंसक या पर्यटक फिलहाल जमैका छोड़ चुके हैं पर उस दौरान वहाँ मौजूद थे, वे भी पुलिस से संपर्क करें.

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कोच बॉब वूल्मर 17 मार्च को जमैका में अपने होटल के कमरे में अचेत पाए गए थे और अस्पताल ले जाने के बाद उनकी मौत हो गई थी.

उन्होंने कहा, "हम जानना चाहते हैं कि जिस रविवार वूल्मर अपने कमरे में अचेत पाए गए थे, उससे पहले शुक्रवार से तबतक होटल में कौन-कौन लोग आए. हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि आने वाले लोगों की उस दौरान क्या-क्या गतिविधियाँ रहीं."

अपील में कहा गया है कि उस दौरान अगर किसी ने कुछ ऐसा सुना हो या देखा हो जो कि संदेह के दायरे में आता है तो उसके बारे में पुलिस को जानकारी देनी चाहिए ताकि जाँच कार्यों में मदद मिल सके.

जाँच में समय लगेगा

इससे पहले मंगलवार को बॉब वूल्मर की हत्या की जाँच कर रही जमैका पुलिस ने उन ख़बरों को ग़लत बताया था जिनमें कहा गया था कि वूल्मर के हत्यारों को पहचान लिया गया है.

जमैका पुलिस का कहना था कि ऐसा कुछ भी नहीं है कि पुलिस इस मामले में कुछ नामों की घोषणा जल्द ही कर सकती है क्योंकि जाँच में अभी और वक़्त लगेगा और यह प्रक्रिया लंबी चल सकती है.

इस बीच पाकिस्तानी टीम बुधवार को स्वदेश लौट रही है.

बीबीसी संवाददाता से विशेष बातचीत में उन्होंने स्पष्ट किया कि उनपर किसी भी तरह का कोई दबाव नहीं है और पुलिस को आईसीसी की ओर से पूरा सहयोग मिल रहा है.

उन्होंने इन बातों को ग़लत बताया कि जाँच के परिणामों की घोषणा के लिए विश्व कप के आयोजन के पूरे हो जाने का इंतज़ार किया जा रहा है.