रविवार, 04 मार्च, 2007 को 19:24 GMT तक के समाचार
सचिन तेंदुलकर का कहना है कि उपकप्तान बनाकर जो अतिरिक्त ज़िम्मेदारी दी गई है, उसका उन पर कोई दबाव नहीं है.
सचिन का कहना था कि उन्हें कोई दबाव महसूस नहीं हुआ और वो बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों क्षेत्रों में योगदान देना चाहते हैं.
विश्व कप में हिस्सा लेने पहुँची भारतीय टीम की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेंदुलकर ने कहा,'' मैं अच्छे विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा हूँ. मैं किसी दबाव में नहीं हूँ और आत्मविश्वास महसूस कर रहा हूँ.''
तेंदुलकर भारतीय टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं.
उन्होंने एकदिवसीय मैचों में 14,783 रन बनाए हैं और वो अब तक 381 एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं.
भारतीय टीम के कोच ग्रेग चैपल ने कहा,'' हम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं कर रहे हैं क्योंकि टीम संतुलित है.''
दूसरी ओर भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि टीम विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेगी.
उनका कहना था,'' मैं जानता हूँ कि सभी टीमें अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगी. लेकिन मुझे भरोसा है कि यह प्रतियोगिता हमारे लिए अच्छा रहेगा.''