http://www.bbcchindi.com

सोमवार, 01 जनवरी, 2007 को 12:19 GMT तक के समाचार

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिसले राहुल

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नई टेस्ट रैंकिंग में राहुल द्रविड़ नीचे खिसक गए हैं. द्रविड़ पाँचवें स्थान से सातवें स्थान पर आ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पोंटिंग पहले पायदान पर हैं.

दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ का प्रदर्शन अब तक कुछ अच्छा नहीं रहा है.

राहुल द्रविड़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले दो टेस्ट मैचों में 12.25 के औसत से सिर्फ़ 49 रन ही बनाए हैं.

इसी वज़ह से एक जनवरी को घोषित हुई आईसीसी क्रिकेट रैंकिंग में द्रविड़ पहले पाँच बल्लेबाजों में जगह बनाने में विफल रहे.

रैकिंग

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग 937 अंकों के साथ पहले पायदान पर हैं. जबकि पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ़ दूसरे और इंग्लैंड के केविन पीटरसन तीसरे नंबर पर हैं.

आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में पहले 20 बल्लेबाज़ों में से छह ऑस्ट्रलिया से हैं. वहीं गेंदबाज़ों की रैंकिंग में श्रीलंका के फ़िरकी गेंदबाज़ मुथैया मुरलीधरन 913 अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं.

भारत के ख़िलाफ़ बढि़या प्रदर्शन कर रहे मखाया एंटिनी दूसरे नंबर पर हैं.

ऐशेज़ के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज़ मैकग्रा और शेन वार्न में अभी कितना दम बाक़ी है ये उनकी क्रिकेट रैंकिंग से पता लगाया जा सकता है.

आईसीसी रैंकिंग में मैकग्रा तीसरे और वार्न चौथे पायदान पर हैं जबकि भारतीय गेंदबाज़ अनिल कुंबले पाँचवें नंबर पर हैं.

130 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच खेलने वाले देशों में पहले नंबर पर है वहीं 111 अंक लेकर भारत चौथे पायदान पर है.