|
सचिन की पारी के बूते भारत जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सचिन की शतकीय पारी के बूते भारत ने वेस्टइंडीज़ को 160 रनों से हरा कर चार मैचों की सिरीज़ 3-1 से जीत ली है. सचिन को मैच के साथ साथ सिरीज़ का भी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. जीत के लिए 342 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज़ की पूरी टीम 42वें ओवर में 181 रनों पर सिमट गई. इससे पहले वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया. भारत ने बल्लेबाज़ी के अनुकूल पिच पर शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 341 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज़ के सलामी बल्लेबाज़ गेल (6) और चंद्रपॉल (14) कोई बड़ा स्कोर बनाए आउट हो गए. इसके बाद ड्वेन स्मिथ 24 रन बनाने के बाद इरफ़ान पठान की गेंद पर युवराज को कैच थमा बैठे. तब क्रीज़ पर आए कैरीबियाई कप्तान ब्रायन लारा से महेमान टीम को उम्मीद बंधी लेकिन वो महज तीन रन बना कर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए. इसके बाद लैंडल सिमंस भी सुरेश रैना की चुस्त फील्डिंग का शिकार बने और उनके सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए. चेन्नई वनडे में मैच जिताऊ पारी खेलने वाले मार्लन सैमुएल्स (55) ने डट कर बल्लेबाज़ी की लेकिन 55 रन के निजी स्कोर पर वो कुंबले के शिकार हो गए. उनका साथ दे रहे दिनेश रामदीन (40) रन बना कर हरभजन की गेंद पर लपके गए. पुछल्ले बल्लेबाज़ डीआर स्मिथ कुंबले का शिकार बने. एमरिट 13 रन बना कर आउट हुए. अनिल कुंबले और अजित अगरकर ने दो-दो विकेट लिए. भारतीय पारी इस मैच में धुँआधार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन ने अपने करियर का 41वाँ शतक लगाया. उन्होंने 76 गेंदों पर 100 रन बनाए और नाबाद रहे. इसके अलावा कप्तान राहुल द्रविड़ और सौरभ गांगुली ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाए. भारत की ओर से खेल की शुरुआत की सौरभ गांगुली और उथप्पा ने. दोनों ने सधे हाथों से खेलना शुरू किया पर उथप्पा वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ों के आगे ज़्यादा देर तक नहीं टिक सके. महज 28 रनों के स्कोर पर उथप्पा को गेल ने लपक लिया. सौरभ ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए 68 रन बनाए पर गेल की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद सचिन और द्रविड़ ने पारी को संभाला पर द्रविड़ 78 रन बनाकर सिमॉन्स के हाथों लपक लिए गए. महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवरों में कैरीबियाई गेंदबाज़ी की बखिया उधेड़ते हुए महज 20 गेंदों पर 40 रन धुन दिए. | इससे जुड़ी ख़बरें अंतिम वनडे में पठान की वापसी 30 जनवरी, 2007 | खेल चेन्नई में वेस्टइंडीज़ तीन विकेट से जीता27 जनवरी, 2007 | खेल दूरदर्शन पर प्रसारण सात मिनट देर से23 जनवरी, 2007 | खेल क्रिकेट मैच प्रसारण का विवाद उलझा22 जनवरी, 2007 | खेल 'स्टार खिलाड़ियों पर नरमी न दिखाई जाए'07 जनवरी, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||