|
'विश्व कप में ओपनिंग करें गांगुली' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने कहा है कि सौरभ गांगुली को विश्व कप में पारी की शुरुआत करनी चाहिए. वेंगसरकर ने गांगुली के हालिया प्रदर्शन की सराहना की. बीबीसी के साथ एक विशेष बातचीत में वेंगसरकर ने कहा कि गांगुली के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें विश्व कप में सलामी बल्लेबाज़ के रूप में उतरना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर भारतीय टीम विश्व कप में अच्छा करना चाहती है, तो उसे अपनी गेंदबाज़ी और फ़ील्डिंग सुधारनी होगी. वेंगसरकर ने कहा, "गांगुली ने नागपुर में काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया. मुझे उम्मीद है कि वे आगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे ख़ासतौर पर विश्व कप में. मेरा मानना है कि उन्हें पारी की शुरुआत करनी चाहिए क्योंकि वे एक अच्छे सलामी बल्लेबाज़ हैं." प्रदर्शन उन्होंने कहा कि सौरभ गांगुली रन भी बनाते हैं और गेंदबाज़ों पर आक्रमण भी करते हैं. गांगुली और कोच ग्रेग चैपल के बीच सुलह-सफ़ाई के बारे में वेंगसरकर ने कहा कि दोनों प्रोफ़ेशनल हैं.
ग्रेग चैपल के साथ अपने रिश्ते के बारे में उन्होंने कहा कि वे दोनों एक जैसा ही सोचते हैं और ये भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा है. शीर्ष बल्लेबाज़ों के लगातार अच्छा प्रदर्शन ना कर पाने के बारे में वेंगसरकर ने कहा कि भारतीय बल्लेबाज़ों को माहौल के हिसाब से ढ़लना होगा. सचिन के प्रदर्शन पर उठ रहे सवालों के बारे में वेंगसरकर ने कहा, "मैं आपसे यह कहना चाहता हूँ कि सचिन ना सिर्फ़ भारत बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक हैं. उनके बारे में बात करना उचित नहीं. क्योंकि उन्होंने अपने आप के लिए उच्च मानदंड स्थापित किया है. वे 60-70 रन भी बना रहे हैं. सिर्फ़ यही बात है कि वे शतक नहीं लगा पा रहे हैं." वेंगसरकर ने उम्मीद जताई कि सचिन तेंदुलकर विश्व कप में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. दिनेश कार्तिक के बारे में उन्होंने कहा कि विकेटकीपर के अलावा वे अच्छे बल्लेबाज़ भी हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'पिछले खेल का विश्व कप पर असर नहीं'18 जनवरी, 2007 | खेल गांगुली वनडे टीम में आए, सहवाग बाहर12 जनवरी, 2007 | खेल सौरभ गांगुली ने बनाए सर्वाधिक रन07 जनवरी, 2007 | खेल चैपल करने लगे गांगुली की तारीफ़19 दिसंबर, 2006 | खेल गांगुली टीम की जीत के प्रति आश्वस्त17 दिसंबर, 2006 | खेल गांगुली ने वापसी की उम्मीद जताई07 नवंबर, 2006 | खेल 'टीम में ज़्यादा बदलाव न हो'08 अक्तूबर, 2006 | खेल सौरभ गांगुली नहीं थे 'राइट च्वाइस'30 जुलाई, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||