शनिवार, 09 दिसंबर, 2006 को 17:28 GMT तक के समाचार
बीबीसी हिंदी रेडियो का साप्ताहिक और लोकप्रिय कार्यक्रम खेल और खिलाड़ी अब आप बीबीसी हिंदी की वेबसाइट पर भी सुन सकते हैं. एक सप्ताह तक आप इस कार्यक्रम को अपनी समय और सुविधा के मुताबिक़ सुन सकते हैं.
इस सप्ताह दिल्ली से मलय नीरव लेकर आए हैं आपके लिए कई दिलचस्प रिपोर्टें. उनका साथ दे रही हैं अनामिका और विशेष अतिथि हैं पूर्व क्रिकेटर मदन लाल.
इस सप्ताह खेल और खिलाड़ी में शामिल है- दोहा एशियाई खेलों में भारतीय निशानेबाज़ों का शानदार प्रदर्शन. जसपाल राणा का विश्व रिकॉर्ड.
साथ ही कार्यक्रम में चर्चा भारतीय टीम में शानदार वापसी करने वाले सौरभ गांगुली की भी. इसके अलावा कार्यक्रम में शामिल है डोपिंग मामले में सामने आए सनसनीख़ेज़ तथ्य की.
और एशियाई खेल में भारतीय प्रदर्शन के बारे में दिलचस्प रिपोर्टें. कार्यक्रम में चर्चा का विषय है- एशियाई खेल के दौरान सुविधाओं को लेकर भारतीय खिलाड़ियों में असंतोष.