http://www.bbcchindi.com

सोमवार, 04 दिसंबर, 2006 को 18:02 GMT तक के समाचार

नौरिस प्रीतम
दोहा से

कोनेरू हम्पी ने दिलाया पहला स्वर्ण

शतरंज खिलाड़ी कोनेरू हम्पी ने दोहा में चल रहे 15वें एशियाई खेलों में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया है. कबड्डी में भी भारत ने एक संघर्षपूर्ण मुक़ाबले में पाकिस्तान को हराया.

टेनिस में भारत को हार का मुँह देखना पड़ा. लेकिन हॉकी में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए बांग्लादेश को 6-0 से मात दी. मुक्केबाज़ी में भारत का दिन मिला-जुला रहा.

लेकिन सोमवार का दिन भारतीय खिलाड़ी कोनेरू हम्पी का रहा. उन्होंने नौ राउंड की रैपिड स्विस प्रतियोगिता में महिलाओं का ख़िताब आठ अंक अर्जिक करके जीता.

चीन की श्यू झाओ ने 7.5 अंक अर्जित करके रजत पदक जीता. ये पहला मौक़ा है कि शतरंज एशियाई खेलों का हिस्सा बना है.

कोनेरू हम्पी जब स्वर्ण पदक की ओर बढ़ रही थी, उसी समय भारत की कबड्डी टीम पाकिस्तान के ख़िलाफ़ एक कड़ा संघर्ष कर रही थी.

जीत

एक समय तो पाकिस्तान दो अंकों के साथ आगे भी चल रहा था. लेकिन दूसरे हाफ़ में भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया और मैच 31-20 से जीतने में सफल रहे.

लेकिन टेनिस में भारतीय टीम को हार का मुँह देखना पड़ा. लिएंडर पेस और महेश भूपति के रहते ताईवान ने भारतीय टीम को हरा दिया.

पहले सिंगल्स मैच में वांग ये ज़ू ने करण रस्तोगी को 6-1, 6-3 से मात की. लेकिन रोहन बोपन्ना ने जीत हासिल करके मैच को बराबरी पर ला दिया.

डबल्स मैच में लिएंडर पेस और महेश भूपति से काफ़ी उम्मीदें थी लेकिन उम्मीदें पूरी नहीं हुई और भारत ये मैच हार गया.

हॉकी में भारत ने बांग्लादेश को 6-0 से हराकर अच्छी शुरुआत की. मुक्केबाज़ी में 48 किलोग्राम वर्ग में संजय किशन ने मकाऊ के सोऊ वेंग मेन को हराया. लेकिन 54 किलोग्राम वर्ग में अखिल कुमार हार गए.