http://www.bbcchindi.com

रविवार, 03 दिसंबर, 2006 को 17:24 GMT तक के समाचार

भारतीय निशानेबाज़ों का शानदार प्रदर्शन

दोहा में चल रहे एशियाई खेलों में भारत ने शानदार शुरुआत की है. पहले दो दिनों में भारत ने निशानेबाज़ी में तीन रजत और दो काँस्य पदक जीत लिए हैं.

रविवार को भारतीय निशानेबाज़ों ने भारत के लिए तीन रजत पदक जीते. प्रतियोगिता के पहले दो दिन में भारत पाँच पदक जीत चुका है.

भारत के इस शानदार प्रदर्शन का श्रेय पूरी तरह निशानेबाज़ों को जाता है. भारत ने अब तक प्रतियोगिता के सभी पाँचों पदक शूटिंग में ही जीते हैं.

रविवार को प्रतियोगिता के दूसरे दिन भारतीय निशानेबाज़ों ने तीन रजत पदक जीते. विश्व चैम्पियन मानवजीत सिंह ने पुरुष एकल ट्रैप शूटिंग स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया.

मानवजीत ने कुल 125 (113+12) अंक हासिल किए. कुवैत के नासिर मैक्लिद ने 127(114+13) लेकर स्वर्ण पदक हासिल किया.

फाइनल प्रतिस्पर्धा में जगह बनाने वाले एक और भारतीय खिलाड़ी अनवर सुल्तान छठे स्थान पर रहे और उनका स्कोर 117 (110+8) रहा.

भारत के दूसरा रजत पदक पुरुष ट्रैप शूटिंग में टीम प्रतिस्पर्धा में मिला. मानवजीत सिंह संधू, मानशेर सिंह और अनवर सुल्तान ने टीम स्पर्धा में भारत को रजत पदक दिलाया.

इस मुक़ाबले में भारतीय तिकड़ी का कुल स्कोर 322 (113+110+99) रहा. इसमें चैंपियन रही कुवैत की टीम का स्कोर 327 रहा. लेबनान की टीम 316 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रही.

दिन का तीसरा रजत पदक भारत ने महिला वर्ग में 10 मीटर एयर पिस्टल टीम प्रतिस्पर्धा में जीता.

हरवीन सराव, सोनिया रॉय और श्वेता चौधरी ने कुल 1143 का स्कोर अर्जित कर देश के लिए रजत पदक हासिल किया.

चीन ने 1161 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया. दक्षिण कोरिया ने 1140 के कुल स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता. शनिवार को भी शूटिंग खिलाड़ियों ने ही भारत को दो कांस्य पदक दिलाए थे.

बॉक्सिंग

बॉक्सिंग में 51 किलोग्राम वर्ग के एक मुक़ाबले में भारत के मुक्केबाज़ जितेंद्र कुमार ने अप्रत्याशित रूप से पाकिस्तान के मुक्केबाज़ नोमान करीम को हराकर अगले चरण में प्रवेश किया.

ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत ने ऐशियाई खेलों के पहले दो दिनों में पाँच पदक जीत लिए हैं.

इस बीच ऐसी भी अफ़वाह गर्म है कि चक्का फेंक प्रतिस्पर्धा में भारत की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सीमा अंतिल एक प्रतिबंधित दवा के सेवन की दोषी पाई गईं है.

अटकलें ये लगाई जा रही हैं कि क़तर के बाहर करवाए गए एक टेस्ट में सीमा षी पाई गई हैं.

हालांकि भारतीय टीम के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. इसी सप्ताह सीमा चुपचाप वापस स्वदेश लौट आई थीं.

तेईस साल की सीमा अंतिल ने मेलबोर्न में आयोजित हुए राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता था.

सीमा को वर्ष 2000 में चिली में हुई विश्व जूनियर चैंपियनशिप में एक प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाया गया था.

विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी कोड के मुताबिक़ दो बार प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाए जाने पर आजीवन प्रतिबंध लग सकता है.