|
अब बीसीसीआई का चुनाव नहीं लड़ेंगे पवार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा है कि अध्यक्ष के रूप में मौजूदा कार्यकाल ख़त्म होने के बाद वे बीसीसीआई का चुनाव नहीं लड़ेंगे. बीबीसी हिंदी के साप्ताहिक कार्यक्रम 'एक मुलाक़ात' के दौरान उन्होंने कहा, "अध्यक्ष के रूप में मौजूदा कार्यकाल ख़त्म होने के बाद मैं इस ज़िम्मेदारी को नहीं लूँगा. अपने दो साल के कार्यकाल के बाद मैं क्रिकेट और अन्य सदस्यों की सहायता करूँगा." यह पूछे जाने पर कि राजनीति में सक्रिय होने के बावजूद उन्होंने बीसीसीआई का अध्यक्ष बनना क्यों स्वीकार किया, पवार ने कहा, "मैंने बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के चुनाव में इसलिए खड़ा होना स्वीकार किया क्योंकि कई लोगों ने मुझसे ऐसा करने के लिए अनुरोध किया था." शरद पवार सबसे पहले वर्ष 2004 में बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए खड़े हुए थे लेकिन उस समय वे रणबीर सिंह महिंद्रा से हार गए थे. गेंदबाज़ और अंपायर पवार ने कहा, "जब मैं पहली बार 2004 में अध्यक्ष पद के लिए खड़ा हुआ था. मैं चुनाव हार गया था. उस समय मेरी एक ही समस्या थी. गेंदबाज़ और अंपायर एक ही थे. और जब गेंदबाज़ और अंपायर मिले हुए हों, तो आप अपना विकेट तो गँवा ही देंगे." पवार का इशारा पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया की ओर था. पवार ने बताया कि अगले चुनाव में उन्होंने अच्छी तैयारी की और बड़े अंतर से जीत हासिल की. जबकि इस साल तो वे निर्विरोध चुने गए. बातचीत में शरद पवार ने भारतीय टीम के ख़राब प्रदर्शन के बाद आलोचनाओं के घेरे में आए कोच ग्रेग चैपल का बचाव किया. उन्होंने कहा, "उन्होंने कोच के रूप में अच्छा काम किया है. यह सभी खिलाड़ियों की भावना है. मैं कई बार इस बारे में सभी खिलाड़ियों से बात की है. सबका यही कहना है कि चैपल का प्रदर्शन अच्छा रहा है और उन्होंने खिलाड़ियों के खेल की गुणवत्ता में सुधार किया है." अगले साल मार्च-अप्रैल में विश्व कप के बाद कोच के रूप में ग्रेग चैपल का अनुबंध बढ़ाया जाएगा या नहीं- ये पूछे जाने पर चैपल ने कहा कि इस समय ये कहना कठिन है क्योंकि बोर्ड इस पर फ़ैसला करेगी. | इससे जुड़ी ख़बरें अभ्यास मैच में भारत 96 रनों से जीता09 दिसंबर, 2006 | खेल डेमियन मार्टिन का चौंकाने वाला संन्यास08 दिसंबर, 2006 | खेल गांगुली ने की टीम में बेहतरीन वापसी07 दिसंबर, 2006 | खेल शोएब और आसिफ़ पर लगा प्रतिबंध हटा05 दिसंबर, 2006 | खेल ज़्यादा अपील के कारण ली पर जुर्माना04 दिसंबर, 2006 | खेल आख़िरी वनडे मैच में भी इज़्ज़त नही बची03 दिसंबर, 2006 | खेल 'खिलाड़ियों को ही रास्ता निकालना होगा'03 दिसंबर, 2006 | खेल भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को हराया01 दिसंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||