शनिवार, 14 अक्तूबर, 2006 को 13:41 GMT तक के समाचार
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में क्वालीफ़ाइंग राउंड के आख़िरी मैच में श्रीलंका ने मौजूदा चैम्पियन वेस्टइंडीज़ पर नौ विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की है.
फ़रवीज़ महारूफ़ की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत वेस्टइंडीज़ की टीम को सिर्फ़ 80 रनों पर समेटने के बाद श्रीलंका ने जीत के लिए आवश्यक रन सिर्फ़ 13.2 ओवर में एक विकेट के नुक़सान पर हासिल कर लिया.
श्रीलंका की इस जीत के साथ ही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के मुख्य मुक़ाबले की रूपरेखा तैयार हो गई है. सभी मैच जीतने के साथ क्वालीफ़ाइंग राउंड में शीर्ष पर आने वाली श्रीलंका की टीम ग्रुप बी में गई है जबकि वेस्टइंडीज़ को ग्रुप ए में स्थान मिला है.
ग्रुप ए में टीमें हैं- भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़. जबकि ग्रुप बी की टीमें हैं- पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ़्रीका और श्रीलंका.
मैच
मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में हुए इस मैच में वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. लेकिन उसका फ़ैसला बिल्कुल ग़लत साबित हुआ.
एक बार विकेट गिरने शुरू हुए तो बस गिरते ही रहे. सिर्फ़ चौथे विकेट की साझेदारी में कप्तान ब्रायन लारा और वैवेल हाइंड्स ने 28 रनों की साझेदारी की.
वैवेल हाइंड्स ने सर्वाधिक 28 रन बनाए जबकि कप्तान लारा ने बनाए 13 रन. इसके अलावा किसी भी खिलाड़ी का स्कोर दो अंकों में नहीं पहुँच पाया.
सबसे ख़तरनाक गेंदबाज़ी की फ़रवीज़ महारूफ़ ने. उन्होंने नौ ओवर में 14 रन देकर छह विकेट लिए. चमिंडा वास और लसिथ मलिंगा ने दो-दो विकेट लिए. वेस्टइंडीज़ की पूरी टीम 30.4 ओवर में 80 रन बनाकर आउट हो गई.
जवाब में श्रीलंका की शुरुआत की काफ़ी ख़राब रही. अभी तक शानदार प्रदर्शन करने वाले उपुल थरंगा पहली गेंद पर ही आउट हो गए.
लेकिन इसके बाद सनत जयसूर्या और कप्तान जयवर्धने ने मिलकर शानदार बल्लेबाज़ी की और 14वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली.
जयसूर्या 45 और जयवर्धने 34 रन पर नाबाद रहे. वेस्टइंडीज़ की ओर से एकमात्र विकेट फ़िडेल एडवर्ड्स को मिला. फ़रवीज़ महारूफ़ को प्लेयर ऑफ़ द मैच का सम्मान मिला.
क्वालीफ़ाइंग राउंड के बाद ग्रुप में टीमों की स्थिति
ग्रुप ए: भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज़
ग्रुप बी: पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ़्रीका, श्रीलंका
मैच
15 अक्तूबर: भारत और इंग्लैंड, जयपुर
16 अक्तूबर: न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ़्रीका, मुंबई
17 अक्तूबर: पाकिस्तान और श्रीलंका, जयपुर
18 अक्तूबर: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़, मुंबई
20 अक्तूबर: न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका, मुंबई
21 अक्तूबर: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड, नागपुर
24 अक्तूबर: दक्षिण अफ़्रीका और श्रीलंका, अहमदाबाद
25 अक्तूबर: न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान, मोहाली
26 अक्तूबर: भारत और वेस्टइंडीज़, अहमदाबाद
27 अक्तूबर: पाकिस्तान और दक्षिण अफ़्रीका, मोहाली
28 अक्तूबर: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़, अहमदाबाद
29 अक्तूबर: भारत और ऑस्ट्रेलिया, मोहाली
सेमी फ़ाइनल
1 नवंबर: ए 1 और बी 2, मोहाली
2 नवंबर: बी 1 और ए 2, अहमदाबाद
फ़ाइनल
5 नवंबर: विजेता (1 नवंबर) और विजेता (2 नवंबर), मुंबई