BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
मंगलवार, 25 जुलाई, 2006 को 05:53 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
विश्व चैंपियनशिप में बिंद्रा को स्वर्ण
 
बिंद्रा
अभिनव बिंद्रा इस जीत के साथ ही अगले ओलंपिक में खेलने के हक़दार बन गए हैं
पीठ की दर्द के बावजूद भारत के अभिनव बिंद्रा ने विश्व शूटिंग चैंपियनशिप में सटीक निशाना लगाते हुए दस मीटर राएफल स्पर्द्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया है.

विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले वे पहले भारतीय निशानेबाज़ बन गए हैं.

उनकी इस क़ामयाबी पर मंगलवार को भारतीय संसद के निचले सदन लोकसभा ने उन्हें बधाई दी.

साथ ही चीन में वर्ष 2008 में होने वाले अगले ओलंपिक में उनके खेलने का रास्ता भी साफ़ हो गया है.

क्रोएशिया के ज़गरेब में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में बिंद्रा ने शुरुआती सुस्ती से उबरते हुए अंतिम दौर में शानदार खेल का प्रदर्शन किया और लक्ष्य पर सटीक निशाने लगाए.

उन्होंने कुल 699.7 अंक बटोरे. फाइनल से पहले बिंद्रा, रोमानिया के एलिन जॉर्ज मोल्दोवीनू और स्लोवाकिया के जोज़ेफ़ गोंसी लगभग 597 अंकों के साथ बराबरी पर थे.

लेकिन फाइनल में बिंद्र ने पहले तीनों राउंड में 10.3 अंक जुटा कर बढ़त काएम कर ली. फाइनल राउंड में उन्हें कुल 102.1 अंक मिले.

मोल्दोवीनू को रज़त पदक और चीन के सिनान झू को काँस्य पदक मिला.

पीठ का दर्द

बिंद्रा पिछले कुछ दिनों से पीठ में दर्द से परेशान हैं. इसीलिए पदक जीतने के तुरंत बाद ही वह डॉक्टरों से सलाह लेने जर्मनी रवाना हो गए.

जानकारों के मुताबिक दर्द से निजात पाने के लिए उन्हें एक बड़े ऑपरेशन से गुजरना पड़ सकता है.

बिंद्रा के कोच सनी थॉमस ने उनके प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा, "उन्होंने यहाँ सबसे ज़्यादा मेहनत की. ख़ास कर फाइनल राउंड में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा."

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>