|
पोंटिंग को पीछे छोड़ धोनी शीर्ष स्थान पर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के एक दिवसीय बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान बना लिया है. महेंद्र सिंह धोनी ने शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा. अबूधाबी में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ दो एक दिवसीय मैचों से पहले धोनी दूसरे नंबर पर थे. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अबूधाबी में दूसरे वनडे मैच में धोनी ने 59 रनों की पारी खेली और इस पारी के आधार पर उन्होंने पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया. 24 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी ने दिसंबर 2004 में अपना पहला एक दिवसीय मैच खेला था. लेकिन आँकड़े बताते हैं कि किस तेज़ी से धोनी ने अपने को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्थापित किया है. रिकॉर्ड धोनी ने अभी तक 42 एक दिवसीय मैच खेले हैं. उनका औसत है 52.76. अभी तक उन्होंने वनडे मैचों में दो शतक आठ अर्धशतक लगाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट है 100 गेंद पर 103 रन. इसी से अंदाज़ा हो जाता है कि वे कितने धमाकेदार बल्लेबाज़ हैं. आईसीसी के वनडे बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में धोनी के अलावा भारत के दो अन्य खिलाड़ी भी हैं. नौवें स्थान पर हैं कप्तान राहुल द्रविड़ और 10वें स्थान पर हैं युवराज सिंह. वनडे मैचों में हाल के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम अभी भी तीसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया पहले और दक्षिण अफ़्रीका दूसरे नंबर पर है. एक दिवसीय गेंदबाज़ों में भारत के इरफ़ान पठान दक्षिण अफ़्रीका के शॉन पोलक और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रॉ के बाद तीसरे नंबर पर हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें सहवाग और धोनी प्रशंसा के योग्य: द्रविड़14 अप्रैल, 2006 | खेल धोनी दुनिया के श्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में शामिल17 फ़रवरी, 2006 | खेल दक्षिण अफ़्रीकी कैंप में धोनी का हौआ13 नवंबर, 2005 | खेल धोनी के धमाके से बनी जीत की तिकड़ी31 अक्तूबर, 2005 | खेल युवराज, धोनी की बदौलत भारत जीता04 सितंबर, 2005 | खेल धोनी ने पारी माता-पिता के नाम की05 अप्रैल, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||