|
तीन महीने बैठना पड़ सकता है सचिन को | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अभी तीन महीने तक खेल के मैदान से दूर रहना हो सकता है. सोमवार को लंदन में तेंदुलकर के कंधे का ऑपरेशन किया गया और उनके चिकित्सक का कहना है कि ऑपरेशन तो सफल रहा लेकिन उन्हें उबरने में समय लगेगा. चिकित्सक एंड्र्यू वैलेस ने कहा,"उनकी बाँह छह सप्ताह तक नहीं हिलाई जा सकेगी और इस बात की संभावना बहुत कम है कि वे दो से तीन महीने के भीतर टीम में चुने जाने लायक स्थिति में हो सकेंगे". भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट मैच खेल चुके 32 वर्षीय सचिन पहले ही कंधे के दर्द के कारण इंग्लैंड के साथ जारी एक दिवसीय क्रिकेट सिरीज़ में नहीं खेल पा रहे हैं. और अब उनके वेस्टइंडीज़ दौरे में जाने की संभावना भी कम है जो 16 मई से शुरू हो रहा है. तेंदुलकर अपनी कोहनी के ऑपरेशन के बाद हाल ही में क्रिकेट के मैदान पर लौटे थे, वे छह महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे क्योंकि टेनिस एल्बो की समस्या इतनी बढ़ गई थी कि उनका ऑपरेशन करना पड़ा था. उनके टेनिस एल्बो का ऑपरेशन लंदन में ही डॉक्टर वालेस ने किया था. भारतीय क्रिकेट टीम के फिज़ियोथेरेपिस्ट जॉन ग्लास्टर का कहना है कि श्रीलंका के ख़िलाफ़ दिसंबर महीने पहले खेली गई शृंखला में भी सचिन गेंद फेंकते वक़्त दर्द महसूस कर रहे थे. ग्लास्टर का कहना है कि उनका दर्द बढ़ता जा रहा था और ऑपरेशन करना ज़रूरी हो गया था. सचिन तेंदुलकर इस तकलीफ़ से पहले ख़राब फॉर्म से जूझ रहे थे, उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट मैचों में 20 के औसत से रन बनाए. मुंबई टेस्ट में सचिन तेंदुलकर सिर्फ़ एक रन पर आउट हो गए थे जिसके बाद बहस चल पड़ी थी कि उन्हें टीम में रहना चाहिए या नहीं. | इससे जुड़ी ख़बरें विश्व रिकार्ड के लिए तैयार सचिन24 नवंबर, 2005 | खेल 'सचिन पर ज़्यादा खेलने का दबाव नहीं'30 अक्तूबर, 2005 | खेल चुनौती पिछली बार से बड़ी- सचिन10 जनवरी, 2006 | खेल भारत ने टेस्ट और सिरीज़ जीती22 दिसंबर, 2005 | खेल सुपर सिरीज़ में नहीं खेलेंगे सचिन21 सितंबर, 2005 | खेल युवाओं को मौक़ा देने की वकालत22 अक्तूबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||