BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
सोमवार, 27 मार्च, 2006 को 10:33 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
तीन महीने बैठना पड़ सकता है सचिन को
 
 सचिन
सचिन अपनी पत्नी अंजलि के साथ लंदन पहुँचे हैं
भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अभी तीन महीने तक खेल के मैदान से दूर रहना हो सकता है.

सोमवार को लंदन में तेंदुलकर के कंधे का ऑपरेशन किया गया और उनके चिकित्सक का कहना है कि ऑपरेशन तो सफल रहा लेकिन उन्हें उबरने में समय लगेगा.

चिकित्सक एंड्र्यू वैलेस ने कहा,"उनकी बाँह छह सप्ताह तक नहीं हिलाई जा सकेगी और इस बात की संभावना बहुत कम है कि वे दो से तीन महीने के भीतर टीम में चुने जाने लायक स्थिति में हो सकेंगे".

भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट मैच खेल चुके 32 वर्षीय सचिन पहले ही कंधे के दर्द के कारण इंग्लैंड के साथ जारी एक दिवसीय क्रिकेट सिरीज़ में नहीं खेल पा रहे हैं.

और अब उनके वेस्टइंडीज़ दौरे में जाने की संभावना भी कम है जो 16 मई से शुरू हो रहा है.

तेंदुलकर अपनी कोहनी के ऑपरेशन के बाद हाल ही में क्रिकेट के मैदान पर लौटे थे, वे छह महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे क्योंकि टेनिस एल्बो की समस्या इतनी बढ़ गई थी कि उनका ऑपरेशन करना पड़ा था.

उनके टेनिस एल्बो का ऑपरेशन लंदन में ही डॉक्टर वालेस ने किया था.

भारतीय क्रिकेट टीम के फिज़ियोथेरेपिस्ट जॉन ग्लास्टर का कहना है कि श्रीलंका के ख़िलाफ़ दिसंबर महीने पहले खेली गई शृंखला में भी सचिन गेंद फेंकते वक़्त दर्द महसूस कर रहे थे.

ग्लास्टर का कहना है कि उनका दर्द बढ़ता जा रहा था और ऑपरेशन करना ज़रूरी हो गया था.

सचिन तेंदुलकर इस तकलीफ़ से पहले ख़राब फॉर्म से जूझ रहे थे, उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट मैचों में 20 के औसत से रन बनाए.

मुंबई टेस्ट में सचिन तेंदुलकर सिर्फ़ एक रन पर आउट हो गए थे जिसके बाद बहस चल पड़ी थी कि उन्हें टीम में रहना चाहिए या नहीं.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>