http://www.bbcchindi.com

सानिया-क्लाइस्टर्स की जोड़ी विजयी

भारत की सानिया मिर्ज़ा और बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स की जोड़ी ने हाँगकाँग में वॉटसन्स वॉटर चैलेंज प्रदर्शनी प्रतियोगिता के डबल्स मुक़ाबले में अमरीकी की वीनस और सरीना विलियम्स की जोड़ी को हरा दिया है.

हाँगकाँग के विक्टोरिया पार्क स्टेडियम में हुए इस बेस्ट ऑफ़ 15 मैच में सानिया और क्लाइस्टर्स की जोड़ी ने विलियम्स बहनों को 8-7 (7-2) से मात दी.

जीत के बाद सानिया ने कहा, "किम क्लाइस्टर्स जैसी खिलाड़ी के साथ खेलना बहुत अच्छा अनुभव था. मेरे लिए सरीना और वीनस विलियम्स को हराना काफ़ी उत्साहजनक रहा."

आठ खिलाड़ियों की यह प्रदर्शनी प्रतियोगिता में महिला टेनिस की शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं. इनमें से तीन तो मौजूदा ग्रैंड स्लैम चैम्पियन भी हैं.

अक्तूबर में पीठ में दर्द के कारण बैंकॉक में प्रतियोगिता के दौरान हट जाने के बाद से यह सानिया का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था.

हाँगकाँग में चल रही प्रदर्शनी प्रतियोगिता के सिंगल्स मुक़ाबले में गुरुवार को सानिया मिर्ज़ा का मुक़ाबला वीनस विलियम्स से होगा.

बुधवार को हुए सिंगल्स मैच में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी लिंडसे डेवेनपोर्ट ने निकोल वैदिसोवा को 6-2, 6-2 से हराया.

लेकिन सरीना विलियम्स को रूस की येलेना देमेंतिएवा ने हरा कर साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले उन्हें तगड़ा झटका दिया. देमेंतिएवा ने सरीना विलियम्स को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से हराया.

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिला खिलाड़ी हैं- लिंडसे डेवेनपोर्ट, किम क्लाइस्टर्स, वीनस विलियम्स, सरीना विलियम्स, येलेना देमेंतिएवा, निकोल वैदिसोवा, सानिया मिर्ज़ा और ज़ेंग जी