|
चेन्नई टेस्ट का पहला दिन बारिश में धुला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चेन्नई में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल भीषण बारिश की वजह से रद्द हो गया है. समुद्री तूफ़ान 'बाज़' के चेन्नई के निकट से शनिवार को गुजरने के कारण चेन्नई में लगातार बारिश होती रही. चेन्नई के स्टेडियम में ऑउटफ़ील्ड में पानी भर गया और मौसव विभाग का कहना है कि अगले दो-तीन दिन तक बारिश हो सकती है. इस समय पूरे मैदान को ढँक दिया गया है. सौरभ गांगुली को भारतीय टीम में शामिल तो कर लिया गया है लेकिन खेल से थोड़ी देर पहले ही पता चल सकेगा कि वे अंतिम ग्यारह में हैं या नहीं. अगर गांगुली के लिए जगह बनानी है तो टीम से युवराज सिंह या मोहम्मद कैफ़ जैसे किसी खिलाड़ी की छुट्टी करनी होगी और दोनों इन दिनों बेहतर फॉर्म में हैं. मैच से एक दिन पहले मुख्य चयनकर्ता किरण मोरे ने कहा था कि "यह काफ़ी कठिन फ़ैसला होगा." पिछले दिनों श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ वनडे मैचों में भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है और राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में टीम ने 11 में से आठ वनडे मैच जीते हैं. लेकिन अब टीम को वनडे के तौर-तरीक़ों से निकलकर अपने आप को टेस्ट मैचों के लिए तैयार करना होगा. अगर भारत ने इस सिरीज़ में श्रीलंका को 2-0 से हरा दिया तो वह आईसीसी रैंकिग में इंग्लैंड को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुँच सकता है. द्रविड़ ने वनडे के मूड से निकलकर टेस्ट शैली अपनाने के बारे में कहा, "हम लोग पेशेवर खिलाड़ी हैं और हमसे उम्मीद की जाती है कि हम जल्द ही स्थिति के अनुरूप ढल जाएँ." सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग इन दिनों फॉर्म में नहीं हैं और वे पिछले दो दिनों से नेट प्रैक्टिस में नहीं दिखे क्योंकि उनके बाएँ कंधे की पेशियाँ खिंच गई हैं, लेकिन कप्तान द्रविड़ को उम्मीद है कि वे मैच से पहले फिट हो जाएँगे. जयसूर्या के बिना श्रीलंका की टीम ने वनडे सिरीज़ में बुरी तरह पराजित होने के बाद टेस्ट मैचों के लिए पूरी तैयारी की है लेकिन वे सतन जयसूर्या के बिना मैदान में उतरेंगे क्योंकि जयसूर्या चोट और ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं. श्रीलंका के कप्तान मर्वन अटापट्टू ने कहा, "हम पिछली पराजय और भारत में पहले कभी टेस्ट मैच न जीतने के कारण पूरे संकल्प के साथ मैदान में उतर रहे हैं कि हमें जीतना है." उन्होंने कहा, "हम मानसिक रूप से तैयार हैं, हम पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेंगे." श्रीलंका के टेस्ट मैचों के लिए युवा बल्लेबाज़ जिहान मुबारक को टीम में शामिल किया है जिन्होंने पिछले वर्ष पाकिस्तान के विरूद्ध अपने टेस्ट करियर की शुरूआत की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें गांगुली की वापसी पर फ़ैसला आज28 अक्तूबर, 2005 | खेल भारत के हाथों पिटा श्रीलंका25 अक्तूबर, 2005 | खेल 'कमज़ोर टीमों की मदद करना चाहता हूँ'24 अक्तूबर, 2005 | खेल सिरीज़ है 'नाक की लड़ाई'24 अक्तूबर, 2005 | खेल वॉर्न को पोंटिंग की नसीहत23 अक्तूबर, 2005 | खेल युवाओं को मौक़ा देने की वकालत22 अक्तूबर, 2005 | खेल क्रिकेट मैच प्रसारण के लिए नया आदेश21 अक्तूबर, 2005 | खेल प्रसार भारती को प्रसारण अधिकार20 अक्तूबर, 2005 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||