BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
मंगलवार, 22 नवंबर, 2005 को 11:57 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
द्रविड़ टेस्ट सिरीज़ के लिए भी कप्तान
 
राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ के नाम पर सर्वसम्मति से फ़ैसला हुआ
राहुल द्रविड़ को श्रीलंका के ख़िलाफ़ अगले महीने होने वाली घरेलू टेस्ट सिरीज़ के लिए एक बार फिर कप्तान चुना गया है.

द्रविड़ इससे पहले पाँच टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी कर चुके हैं जिसमें से दो में भारत जीता है, दो हारा है और एक ड्रा रहा है.

सौरभ गांगुली को टीम से हटाए जाने के बाद कप्तान के तौर पर द्रविड़ की पहली टेस्ट सिरीज़ होगी.

पिछले दिनों श्रीलंका के ख़िलाफ़ भारतीय टीम ने द्रविड़ की कप्तानी में एकदिवसीय मैचों की सीरिज़ 6-1 से जीती थी.

द्रविड़ की नियुक्ति के बाद चयनकर्ता किरण मोरे ने कहा कि द्रविड़ को यह मौका मिलना ही चाहिए था.

उन्होंने कहा, “हमें द्रविड़ के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है. मुझे भरोसा है कि वो टेस्ट मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.”

 हमें द्रविड़ के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है. मुझे भरोसा है कि वो टेस्ट मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे
 
किरण मोरे, मुख्य चयनकर्ता

गांगुली को कप्तान नहीं बनाए जाने के बारे में मोरे का कहना था, “गांगुली पिछले दो वर्षों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं लेकिन टीम में एक खिलाड़ी के तौर पर गांगुली के लिए संभावनाएं मौजूद हैं.”

श्रीलंका के ख़िलाफ पहला टेस्ट चेन्नई में दो दिसंबर से खेला जाना है. जबकि बाकी दोनों मैच कानपुर और दिल्ली में खेले जाएंगे.

श्रीलंका ने अभी तक भारत की ज़मीन पर कोई टेस्ट नहीं जीता है. हालांकि 1997 में भारत और श्रीलंका के बीच तीनों टेस्ट ड्रा रहे थे.

श्रीलंका के कोच टॉम मूडी का कहना है कि उनकी टीम टेस्ट शृंखला में बेहतर प्रदर्शन करेगी.

उनका कहना था, “हमने एकदिवसीय शृंखला में बहुत कुछ सीखा है और अपनी असली कुव्वत टेस्ट शृंखला में दिखाएँगे.

 
 
66तू-तू मैं-मैं के मायने
किसका भला हो रहा है कप्तान गांगुली और कोच चैपल के बीच तू-तू मैं-मैं से.
 
 
66डालमिया पर सवाल
राजसिंह डूंगरपुर ने चैपल का ई-मेल लीक मामले में डालमिया पर सवाल उठाए.
 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>