|
द्रविड़ टेस्ट सिरीज़ के लिए भी कप्तान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राहुल द्रविड़ को श्रीलंका के ख़िलाफ़ अगले महीने होने वाली घरेलू टेस्ट सिरीज़ के लिए एक बार फिर कप्तान चुना गया है. द्रविड़ इससे पहले पाँच टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी कर चुके हैं जिसमें से दो में भारत जीता है, दो हारा है और एक ड्रा रहा है. सौरभ गांगुली को टीम से हटाए जाने के बाद कप्तान के तौर पर द्रविड़ की पहली टेस्ट सिरीज़ होगी. पिछले दिनों श्रीलंका के ख़िलाफ़ भारतीय टीम ने द्रविड़ की कप्तानी में एकदिवसीय मैचों की सीरिज़ 6-1 से जीती थी. द्रविड़ की नियुक्ति के बाद चयनकर्ता किरण मोरे ने कहा कि द्रविड़ को यह मौका मिलना ही चाहिए था. उन्होंने कहा, “हमें द्रविड़ के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है. मुझे भरोसा है कि वो टेस्ट मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.” गांगुली को कप्तान नहीं बनाए जाने के बारे में मोरे का कहना था, “गांगुली पिछले दो वर्षों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं लेकिन टीम में एक खिलाड़ी के तौर पर गांगुली के लिए संभावनाएं मौजूद हैं.” श्रीलंका के ख़िलाफ पहला टेस्ट चेन्नई में दो दिसंबर से खेला जाना है. जबकि बाकी दोनों मैच कानपुर और दिल्ली में खेले जाएंगे. श्रीलंका ने अभी तक भारत की ज़मीन पर कोई टेस्ट नहीं जीता है. हालांकि 1997 में भारत और श्रीलंका के बीच तीनों टेस्ट ड्रा रहे थे. श्रीलंका के कोच टॉम मूडी का कहना है कि उनकी टीम टेस्ट शृंखला में बेहतर प्रदर्शन करेगी. उनका कहना था, “हमने एकदिवसीय शृंखला में बहुत कुछ सीखा है और अपनी असली कुव्वत टेस्ट शृंखला में दिखाएँगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें फ़्लिंटफ़ और कैलिस सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर 11 अक्तूबर, 2005 | खेल विश्व एकादश टीम का 3-0 से सफ़ाया09 अक्तूबर, 2005 | खेल ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच भी जीता07 अक्तूबर, 2005 | खेल गांगुली कोहनी के दर्द से परेशान06 अक्तूबर, 2005 | खेल इंग्लैंड के दौरे के लिए 'पुख़्ता सुरक्षा'05 अक्तूबर, 2005 | खेल ऑस्ट्रेलिया ने सुपर सिरीज़ मैच जीता05 अक्तूबर, 2005 | खेल चुनाव में पूर्व क्रिकेटर को रखने का निर्देश03 अक्तूबर, 2005 | खेल 'हरभजन सार्वजनिक बयान देने से बचें'29 सितंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||