|
फ़ेडरर की एक और ख़िताबी जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्विटज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर ने थाइलैंड ओपन टेनिस प्रतियोगिता का पुरुष एकल ख़िताब एक बार फिर जीत लिया है. भारत के लिएंडर पेस ने ऑस्ट्रेलिया के पॉल हैनली के साथ पुरुषों का डबल्स ख़िताब जीता है. पहली वरीयता प्राप्त फ़ेडरर ने रविवार को फ़ाइनल मुक़ाबले में ब्रिटेन के एंडी मरे को सीधे सेटों में 6-3, 7-5 से हरा दिया. ब्रिटेन के किशोर खिलाड़ी मरे का यह पहला एटीपी फ़ाइनल था, और उन्होंने चोटी के खिलाड़ी का जम कर मुक़ाबला किया. मरे के दो डबल फ़ॉल्ट के कारण पहले सेट में नौ मिनट के भीतर ही फ़ेडरर 3-0 से आगे चले गए थे. बाद में मरे ने ख़ुद को सँभाला लेकिन फ़ेडरर को सेट 6-3 से अपने नाम करने में ज़्यादा परेशानी नहीं हुई. दूसरे सेट में भी मरे ने शुरू में पिछड़ने के बाद बढ़िया खेल दिखाया, लेकिन चोटी के खिलाड़ी के आगे वो सफल नहीं हो पाए. जीत ही जीत रविवार की जीत के साथ ही दुनिया के नंबन वन खिलाड़ी ने लगातार 24 वाँ एटीपी फ़ाइनल जीता है. जुलाई 2003 के बाद फ़ेडरर किसी फ़ाइनल मैच में पराजित नहीं हुए हैं. जहाँ तक इस साल के प्रदर्शन की बात है तो फ़ेडरर 2005 में अब तक 11 ख़िताबी मुक़ाबले समेत कुल 77 मैच जीत चुके हैं.
फ़ेडरर ने 2003 में कुल 78 मैच जीते थे, जो कि उनका व्यक्तिगत रिकॉर्ड है. जहाँ तक लगातार मैचों की बात है तो फ़ेडरर पिछले 31 मैचों से जीतते आ रहे हैं. लगातार जीत का सर्वकालिक रिकॉर्ड गुइलेरमो विलस के नाम है जिन्होंने 1977 में लगातार 46 मैच जीते थे. पेस को भी मिली ट्राफ़ी भारत के लिएंडर पेस ने ऑस्ट्रेलिया के पॉल हैनली के साथ पुरुषों का डबल्स ख़िताब जीता है. पेस-हैनली जोड़ी ने इसराइल जोनाथन एरलिच और एंडी राम को तीन सीधे सेटों में 5-6, 6-1 और इससे पहले सेमीफ़ाइनल में पेस-हैनली ने भारत के महेश भूपति और अमरीका के जस्टिन गिमेल्सटॉब की जोड़ी को हराया था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||