शुक्रवार, 23 सितंबर, 2005 को 10:35 GMT तक के समाचार
ज़िम्बाब्वे में टेस्ट सिरीज़ जीतने का उत्साह कप्तान सौरभ गांगुली और कोच ग्रेग चैपल के बीच चल रही दरार की वजह से कुछ ठंडा पड़ता नज़र आ रहा है.
कुछ इस तरह की ताज़ा चर्चा सामने आई है कि ग्रेग चैपल सौरभ गांगुली को कप्तानी से हटाना चाहते हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन रणबीर सिंह मंहेंद्रा ने पुष्टि की है कि उन्हें ग्रेग चैपल की तरफ़ से एक ई-मेल मिला है लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि यह मेल किसके बारे में लिखा गया है.
ध्यान रहे कि ग्रेग चैपल को मई 2005 में भारतीय क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया था.
गांगुली ने कुछ दिन पहले कहा था कि ज़िम्बाब्वे में पहले टेस्ट से पहले उन पर कप्तानी छोड़ने का दबाव डाला गया था.
लेकिन चैपल ने कहा था कि वह तो सिर्फ़ गांगुली का प्रदर्शन सुधारने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने की बात कर रहे थे क्योंकि गांगुली अपने बल्ले का अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे.
चैपल ने कहा था, "यह निराशाजनक है कि मेरे और कप्तान गांगुली के बीच जो निजी बातचीत हुई वो सार्वजनिक अटकलबाज़ी के केंद्र में आ गई."
चैपल का कहना था, "जो कुछ भी सामने आया है उसमें ज़्यादातर हमारी बातचीत को सही तरीक़े से नहीं पेश करता."
भारतीय मीडिया में शुक्रवार को सामने आई ख़बरों में हालाँकि दावा किया गया है कि चैपल ने अपने ताज़ा ई-मेल में कहा है, "सौरभ गांगुली भारतीय टीम का नेतृत्व करने के लिए शारीरिक या मानसिक रूप से फ़िट नहीं हैं और वे कुछ खिलाड़ियों का सम्मान भी खो चुके हैं."
अगले सप्ताह मंगलवार को एक बैठक होने वाली है जिसमें संभावना है कि कप्तान और कोच के बीच इस विवाद को हल करने की कोशिश की जाएगी. उसी बैठक में कोच चैपल के कामकाज की भी समीक्षा किए जाने की संभावना है.