गुरुवार, 22 सितंबर, 2005 को 12:17 GMT तक के समाचार
भारत ने ज़िम्बाब्वे से दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ 2-0 से जीत ली है. हरारे में चल रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन ही भारत ने ज़िम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया.
दूसरी पारी में भारत को जीत के लिए सिर्फ़ 19 रनों का लक्ष्य मिला था, जो उसने बिना कोई विकेट गँवाए हासिल कर लिया. बुलावायो में हुआ पहला टेस्ट भारत ने एक पारी और 90 रनों से जीता था.
इस मैच में भारत के हीरो रहे इरफ़ान पठान, जिन्होंने अपने टेस्ट जीवन का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 12 विकेट चटकाए. पठान ने पहली पारी में सात और दूसरी पारी में पाँच विकेट लिए.
इरफ़ान पठान को इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया. इस सिरीज़ में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द सिरीज़ भी चुना गया. पहले टेस्ट में भी इरफ़ान ने नौ विकेट लिए थे.
इस टेस्ट में भारत की ओर से बल्लेबाज़ी में राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर ने अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन दोनों नर्वस नाइंटीज़ का शिकार हुए. द्रविड़ 98 और गंभीर 97 रन बनाकर आउट हुए.
ज़िम्बाब्वे की ओर से बल्लेबाज़ी में एंडी ब्लिगनॉट और मासाकाद्ज़ा का प्रदर्शन अच्छा रहा. ब्लिगनॉट ने दूसरी पारी में नाबाद 84 रन बनाए. जबकि मासाकाद्ज़ा 71 रन बनाकर आउट हुए.
ज़िम्बाब्वे की ओर से गेंदबाज़ी में अनुभवी हीथ स्ट्रीक ने भारत की पहली पारी में छह विकेट लेकर भारत को और ज़्यादा रन नहीं बनाने दिया.
दूसरी पारी
हरारे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल जब ख़त्म हुआ था, तो ज़िम्बाब्वे ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 39 रन बनाए थे.
टेस्ट के तीसरे दिन ज़िम्बाब्वे के दो विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए. हीथ स्ट्रीक सिर्फ़ आठ रन बनाकर और कोवेंट्री 25 रन बनाकर आउट हो गए.
ज़िम्बाब्वे का स्कोर था छह विकेट पर 85 रन. लेकिन यहीं एंडी ब्लिगनॉट और मासाकाद्ज़ा ने शानदार साझेदारी की और अपने देश को पारी की हार से बचा लिया.
उन्होंने भारतीय गेंदबाज़ों को भी काफ़ी परेशान किया और सातवें विकेट के लिए 116 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. इस साझेदारी को तोड़ा इरफ़ान पठान ने.
पठान ने मासाकाद्ज़ा को 71 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर एलबीडब्लू आउट कर दिया. साझेदारी टूटते ही ज़िम्बाब्वे की पारी बिखर गई और एक-एक करके उसके विकेट गिरते रहे.
एक छोर पर बेबस खड़े रह गए ब्लिगनॉट. ज़िम्बाब्वे की पारी 223 रनों पर सिमट गई. ब्लिगनॉट 84 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से इरफ़ान पठान ने पाँच और ज़हीर ख़ान ने चार विकेट लिए. अनिल कुंबले को एक विकेट मिला.