|
हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया नंबर वन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बहुचर्चित और प्रतिष्ठित ऐशेज़ हारने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बनी हुई है. जबकि ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के बाद जीत के जश्न में डूबी इंग्लैंड की टीम दूसरे नंबर पर ही है. हालाँकि दोनों देशों के बीच अंको का अंतर घटा है. ऑस्ट्रेलिया की टीम 127 अंक पर पहुँच गई है जबकि इंग्लैंड के हिस्से का अंक 119 तक पहुँच गया है. 111 अंकों के साथ भारतीय टीम तीसरे नंबर पर है. ऐशेज़ सिरीज़ में 24 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के ऑलराउंडर एंड्रयू फ़्लिंटफ़ गेंदबाज़ी की रैंकिंग में सातवें स्थान पर पहुँच गए हैं. जबकि एंड्रयू स्ट्रॉस बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में नौवें स्थान पर पहुँच गए हैं. केविन पीटरसन की रैंकिंग है 24वीं. अगर इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया को ऐशेज़ में 5-0 से हरा देता, तभी उसे नंबर वन स्थान मिल पाता. लेकिन इंग्लैंड के पास अच्छा मौक़ा होगा और अंक हासिल करने का. अक्तूबर में इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान जा रही है जहाँ उसे तीन टेस्ट और पाँच एक दिवसीय मैच खेलने हैं. क्रिसमस के बाद इंग्लैंड को भारत का दौरा करना है जहाँ दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट मैच खेले जाएँगे. अगर इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान को तीनों टेस्ट मैचों में हरा देती है, तो भी उसे नंबर वन स्थान नहीं मिल पाएगा. टेस्ट रैकिंग 1. ऑस्ट्रेलिया- 127 बल्लेबाज़ (टेस्ट) 1. जैक कैलिस (दक्षिण अफ़्रीका) गेंदबाज़ (टेस्ट) 1. ग्लेन मैकग्रॉ (ऑस्ट्रेलिया) |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||