|
सरीना पर भारी पड़ी वीनस विलियम्स | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूएस ओपन के चौथे दौर में वीनस विलियम्स ने अपनी बहन सरीना विलियम्स को हरा दिया है. अब वीनस का मुक़ाबला किम क्लाइस्टर्स से होगा. वीनस ने ये मैच 7-6, 6-2 से जीतकर क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश किया. पहले सेट में दोनों के बीच कड़ी टक्कर हुई. वीनस पहले सेट में 5-3 से आगे थीं पर सरीना ने जल्द ही 6-6 से बराबरी कर ली. लेकिन टाई ब्रेक में वीनस ने पहला सेट अपने नाम कर लिया और दूसरा सेट भी 6-2 से जीत लिया. सरीना पिछले कुछ समय से घुटने की चोट से जूझ रही हैं और विंबल्डन प्रतियोगिता के बाद से उन्होंने सिर्फ़ एक मैच खेला है. अपनी बहन के प्रदर्शन के बारे में वीनस ने कहा कि उन्हें लग रहा था कि सरीना अपना शत प्रतिशत नहीं दे पा रही. सरीना ने बाद में बताया कि उन्हें खेलने में दिक्कत हो रही थी. लेकिन पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ने कहा कि वो जल्द ही फॉर्म में वापस आ जाएँगी. सरीना विलियम्स ने कहा, " मुझे नहीं लगता कि वीनस के अलावा मुझे कोई हरा सकता था." अपने बहन के ख़िलाफ़ खेलने के बारे में वीनस का कहना था, " सच कहूँ तो एक दूसरे के ख़िलाफ़ खेलना हम दोनों के लिए मुश्किल था." दोनों बहनें पहले भी कई बार एक दूसरे के ख़िलाफ़ मैदान में उतर चुकी हैं. अब तक खेले मैचों में सरीना वीनस से 7-6 से आगे थीं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||