भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा और रुस की अन्ना चकवेताड्ज़े की जोड़ी विंबलडन के पहले दौर में ही बाहर हो गई है.
मंगलवार को युगल मुक़ाबलों के पहले दौर में सानिया और अन्ना की जोड़ी को रुस की अलिना जिडकोवा और यूक्रेन की तातियाना पेरेबिनिस की जोड़ी ने 2-6,1-6 से आसानी से परास्त कर दिया.
सानिया ने कल एकल मुक़ाबले का पहला दौर जीता था और उम्मीद थी कि मंगलवार को युगल मुक़ाबले में वह ज़बर्दस्त प्रदर्शन करेंगी.
एकल मुक़ाबले के दूसरे दौर में बुधवार को सानिया का मुक़ाबला होना है पांचवीं वरीयता प्राप्त स्वेतियाना कुज़नेत्सोवा से.
अन्य मैच
अन्य महत्वपूर्ण मैचों में दूसरी वरीयता प्राप्त रुस की मारिया शारापोवा ने स्पेन की नूरिया लागोस्तेरा विव्स को 6-2,6-2 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया.
बिल्कुल नए डिज़ाइन के कपड़े पहन कर मैदान पर उतरी शारापोवा ने मात्र 28 मिनट में पहला सेट जीता और एक घंटे से भी कम समय में मैच जीत लिया.
महिला वर्ग में 14 वीं वरीयता प्राप्त और दो बार विंबलडन जीत चुकीं वीनस विलियम्स ने भी अच्छी शुरुआत करते हुए चेक गणराज्य की इरा बिरनेरोवा को 6-2, 6-4 से हरा दिया.
वीनस का अगला मुक़ाबला होना है ऑस्ट्रेलिया की निकोल प्राट से.
अन्य मैचों में 11 वीं वरीयता प्राप्त वेरा ज़्वोनारेवा ने मैरलीन विन्गार्टनर को हराया जबकि डैनिएला हांतूचोवा ने इवगेनिया लिन्तेसकाया को 3-6, 6-2, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया.
पुरुष वर्ग
पुरुष वर्ग के मैचों में दूसरी वरीयता प्राप्त एंडी रॉडिक ने ज़बर्दस्त प्रदर्शन किया पहले दौर के मैच में 14 एस के ज़रिए रॉडिक ने जिरी वानेक को 6-1, 7-6(7-4), 6-2 से हराया.
सिर्फ़ 19 मिनट में पहला सेट जीतने वाले रॉडिक को अगले सेटों में वानेक ने कड़ी चुनौती दी.
पिछले साल उपविजेता रहे रॉडिक का अगला मुक़ाबला होगा इटली के डैनियल ब्राकिली से जिन्होंने पहले दौर के मैराथन मैच में क्रोएशिया के इवो कारलोविक को पांच सेटों में 6-7(4-7), 7-6(10-8), 3-6, 7-6(7-5), 12-10 से हराया.
उधर अर्ज़ेन्टीना के गुलेरमो कोरिया ने जर्मनी के थामस बेहरंड को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया तो क्रोएशिया के इवान जुबीकिक ऑस्ट्रिया के जुरगन मेलज़र से पहले ही दौर में हार गए.