http://www.bbcchindi.com

मंगलवार, 22 मार्च, 2005 को 08:15 GMT तक के समाचार

महिलाओं का आठवाँ क्रिकेट विश्व कप

महिलाओं का क्रिकेट विश्व कप मंगलवार से दक्षिण अफ़्रीका में शुरू हो रहा है.

ये महिला क्रिकेट का आठवाँ विश्व कप है जिसमें आठ देशों की टीमें भाग ले रही हैं.

पहले दौर में होनेवाले मैचों में इंग्लैंड का मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है.

पिछली बार की विजेता न्यूज़ीलैंड की महिला टीम की भिडंत होगी वेस्ट इंडीज़ से.

वहीं मेज़बान दक्षिण अफ़्रीका का मुक़ाबला आयरलैंड से होगा.

उधर भारतीय महिलाओं की टक्कर होगी श्रीलंका की महिलाओं से.

पुरूषों की तरह महिलाओं के क्रिकेट में भी ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है जिन्होंने अभी तक चार बार विश्व कप जीता है.

उधर इंग्लैंड के पुरूषों ने तो विश्व कप कभी नहीं जीता मगर उनकी महिला टीम ने 1973 और 1993 में विश्वकप अपने नाम किया.

मैच और समीकरण

प्रतियोगिता के आरंभिक दौर में हर टीम दूसरी टीम के साथ खेलेगी और शीर्ष चार टीमों के बीच सेमीफ़ाइनल होगा.

सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले पाँच और सात अप्रैल को होंगे जिसके बाद 10 अप्रैल को कप के विजेता का फ़ैसला होगा.

वैसे इस बार ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं की स्थिति बेहतर मानी जा रही है.

उन्होंने प्रतियोगिता से पहले पिछली बार की विजेता न्यूज़ीलैंड को 3-0 से हराया है.

लेकिन पिछली बार के उलटफेर को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बेलिंडा क्लार्क कोई जोखिम नहीं मोल लेना चाहतीं.

उन्होंने कहा,"प्रतियोगिता की सबसे बेहतर टीम होने का कोई मतलब नहीं रह जाता अगर आप कप अपने साथ नहीं ले जा सकें".

मगर भारत को भी कम आँकना ग़लत होगा.

ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं ने पिछले वर्ष के अंत में भारत का दौरा किया था जहाँ भारतीय महिलाओं ने उनको 4-3 से हराया था.