http://www.bbcchindi.com

सोमवार, 14 फ़रवरी, 2005 को 15:47 GMT तक के समाचार

अयनजीत सेन
बीबीसी आनलाईन

भारत पाक के साथ संपर्क में आईसीसी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का कहना है कि अहमदाबाद में टेस्ट खेले जाने के मुद्दे पर परिषद भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड से संपर्क में है.

भारत और पाकिस्तान के बीच अगले महीने से टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की शृंखला शुरु होने वाली है.

पाकिस्तान ने गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर में भारत के ख़िलाफ़ खेलने से इंकार कर दिया है. राज्य में दो साल पहले सांप्रदायिक दंगे हुए थे जिसमें दो हज़ार लोग मारे गए थे.

बीबीसी से बातचीत में आईसीसी के अध्यक्ष एहसान मानी ने कहा कि परिषद स्थिति पर नज़र रखे हुए है और उन्हें उम्मीद है कि दोनों देशों की क्रिकेट बोर्डों के साथ बातचीत के ज़रिए इसे सुलझा लिया जाएगा.

उन्होंने कहा " हम पर्दे के पीछे काम कर रहे हैं ताकि इस मुद्दे का समाधान निकाला जा सके. मुझे उम्मीद कि इसे जल्दी ही सुलझा लिया जाएगा. पिछले साल जब भारत ने पाकिस्तान का दौरा किया था तो भी ऐसी समस्या हुई थी."

भारत ने कराची और पेशावर में खेलने से इंकार किया था लेकिन मुद्दा सुलझा लिया गया था.

मनी ने कहा " बीसीसीआई को टीवी प्रसारण अधिकारों का मामला भी पहले सुलझा लेना चाहिए था और दौरे के मैचों के बारे में भी. लेकिन कुछ कानूनी अड़चनें थीं."

बीसीसीआई के नए अध्यक्ष और बोर्ड के अन्य अधिकारियों से बातचीत के लिए दिल्ली पहुंचे मनी ने कहा कि आने वाले दिनों में भारतीय विदेश मंत्री नटवर सिंह की पाकिस्तान यात्रा से वर्तमान स्थिति को सुलझाने में और मदद मिल सकती है.