http://www.bbcchindi.com

गुरुवार, 10 फ़रवरी, 2005 को 12:02 GMT तक के समाचार

दिल्ली से मलय नीरव

'पाकिस्तान की टीम पूरी तरह तैयार नहीं'

बीते ज़माने के मशहूर क्रिकेटर सरफ़राज़ नवाज़ मानते हैं कि पाकिस्तान की टीम अभी भारत दौरे के लिए पूरी तरह तैयार नहीं है.

उनका कहना है कि कई खिलाड़ी घायल हैं और ये पाकिस्तान के लिए परेशानी पैदा कर सकता है.

उन्होंने स्वीकार किया कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों के आपसी रिश्ते मधुर नहीं हैं और टीम में अनुशासन ख़त्म हो गया है.

प्रश्न- इसी महीने पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर जा रही है और अभी-अभी टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करके लौटी है. कैसी तैयारी चल रही है इस अहम् मुक़ाबले के लिए?

उत्तर-पिछले एक हफ़्ते से पाकिस्तान में बारिश हो रही है इसलिए किसी को भी प्रैक्टिस का मौक़ा नहीं मिल रहा है. इसके अलावा टीम में कुछ लोग घायल भी हैं जैसे शोएब अख़्तर और मोहम्मद समी अभी तक फ़िट नहीं हुए हैं.

इंज़माम भी पीठ की दर्द से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं और सौ फ़ीसदी फिट नहीं हैं. पाकिस्तान के लिए ये मुश्किलें हैं और इनको दूर करना बहुत आसान नहीं होगा.

प्रश्न-ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद पाकिस्तान के हौसले कितने बुलंद हैं?

उत्तर- ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा. इस वक्त टीम में कोई ऐसी जोड़ी नहीं है जिस पर भरोसा किया जा सके.

टीम के सलामी बल्लेबाज़ भी जम नहीं पा रहे हैं और मध्यक्रम भी इतना मज़बूत और अच्छे फार्म में नहीं है कि लगातार पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को, शेन वार्न और मैकगिल की स्पिन गेंदों के सामने दिक्कत हुई. वैसे ही भारत में भी अगर स्पिन गेंदबाज़ों को मदद करने वाली विकेट बनाई जाती है तो इन्हें दिक्कत होगी.

जिस तरह ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों को भी भारत में हरभजन और कुंबले की गेंदों को खेलने में परेशानी हुई उसी तरह पाकिस्तान को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

कुंबले के सामने तो पाकिस्तान हमेशा ही दबाव में खेलता है और पाकिस्तान के खिलाफ कुंबले का रिकार्ड भी बहुत अच्छा है. इसलिए मैं तो यही कहूँगा कि अगर स्पिनिंग विकेट भारत में बनी तो भारत का पलड़ा भारी रहेगा.

प्रश्न- पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों के बीच जो आपसी फूट है मसलन शोएब अख़्तर और इंज़मामुल हक़ के बीच एक लंबे अरसे से जारी अनबन, इसका पाकिस्तानी टीम की तैयारी और खिलाड़ियों के मनोबल पर क्या असर होगा?

उत्तर- जो आपसी फूट है और अंदरूनी लड़ाई है, वह तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में भी इसी तरह है और जो कोच बॉब वूल्मर हैं, उनकी वजह से भी काफी मतभेद हैं. टीम में गुटबंदी हो रही है और कप्तानी को लेकर भी रस्साकशी चल रही है.

शोएब अख़्तर चाहते हैं कि कप्तान बनें, यूसुफ योहाना भी चाहते हैं कि आने वाले दिनों में कप्तान बने रहें और इंज़माम ने तो ऑस्ट्रेलिया दौर पर ही कह दिया था कि वे कप्तानी से छुटकारा चाहता हैं लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और बॉब वूल्मर ने फिर उनपर दबाव डालकर उन्हें मना लिया.

ये जो आपसी खींचतान है, ये अंदरूनी लड़ाई है, ये काफी ख़तरनाक चीज़ है जिससे टीम में तालमेल बिगड़ता है.

एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है ताकि टीम कामयाब न हो. टीम में अनुशासन की कमी है. खिलाड़ी अपनी मर्ज़ी से जो चाहे कर रहे हैं. इससे टीम को काफ़ी नुकसान पहुँच सकता है.