http://www.bbcchindi.com

गुरुवार, 10 फ़रवरी, 2005 को 15:18 GMT तक के समाचार

असित जौली
चंडीगढ़

शिवसैनिकों ने की पिच खोदने की कोशिश

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली क्रिकेट सिरीज़ को लेकर अब एक नया बखेड़ा शुरू हो गया है.

गुरुवार को दक्षिणपंथी पार्टी शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मोहाली में मैदान की पिच खोदने की कोशिश की. हालाँकि सुरक्षाकर्मियों ने उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया. मोहाली में भी एक टेस्ट मैच होना है.

शिवसेना ने पहले भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दौरे का विरोध किया है और 1999 में तो इसके कार्यकर्ता दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला मैदान की पिच खोदने में सफल भी हो गए थे.

लेकिन मोहाली में ऐसा पहली बार हुआ है. पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सुरिंदर पाल सिंह ने बीबीसी को बताया कि इस मामले में छह लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि इन लोगों के ख़िलाफ़ जान-बूझकर सार्वजनिक संपत्ति को नुक़सान पहुँचाने की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है.

सुरिंदर पाल सिंह ने बताया कि मोहाली स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अब सुरक्षाकर्मी चौबीस घंटे इसकी निगरानी करेंगे.

गिरफ़्तार

शिवसेना के कार्यकर्ताओं को उस समय गिरफ़्तार किया गया जब वे मैदान में घुसने की कोशिश कर रहे थे.

शिवसेना की दिल्ली इकाई के प्रमुख जयभगवान गोयल ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से बातचीत में मोहाली में हुई घटना की ज़िम्मेदारी ली.

उन्होंने कहा, "जब तक पाकिस्तान भारत में सीमा पार से आतंकवादी गतिविधियों को समर्थन देना जारी रखता है हम पाकिस्तान को यहाँ कोई मैच नहीं खेलने देंगे."

पाकिस्तान की टीम इस महीने के आख़िर में भारत के दौरे पर पहुँच रही है. उसे तीन टेस्ट मैच और पाँच एक दिवसीय मैच खेलने हैं.

हालाँकि अभी भी मैचों का स्थान तय नहीं हो पाया है क्योंकि पाकिस्तान ने अहमदाबाद में खेलने से मना कर दिया है और इस मुद्दे पर दोनों क्रिकेट बोर्ड अभी बातचीत कर रहे हैं.