BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
गुरुवार, 25 नवंबर, 2004 को 12:41 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
गांगुली की अपील पर सुनवाई पूरी
 
तीन घंटे तक चली टेलीकान्फ़्रेंसिंग
भारत के क्रिकेट कप्तान सौरभ गांगुली ने दो टेस्ट मैचों से निलंबन के मामले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) की सुनवाई में भाग लिया है.

आईसीसी का फ़ैसला शुक्रवार को आने की संभावना है.

कोलकाता में 14 नवंबर को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में भारतीय टीम की धीमी गेंदबाज़ी के लिए सौरभ गांगुली को दंडित किया गया था.

आईसीसी ने उन्हें दो टेस्ट मैचों से निलंबित करने की घोषणा की थी. गांगुली की अपील लंबित रहने के दौरान उन्हें दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट मैच में खेलने दिया गया था.

गुरुवार को गांगुली ने टेलीकांफ़्रेंसिंग के ज़रिए दिल्ली के एक होटल से सुनवाई में भाग लिया.

भारतीय कप्तान के साथ वरिष्ठ वकील सिद्धार्थ शंकर रे मौजूद थे.

रॉयटर्स समाचार एजेंसी के अनुसार तीन घंटे तक चली इस सुनवाई को आईसीसी के अपील कमिश्नर टिम कासल ने संचालित किया.

कासल न्यूज़ीलैंड से टेलीकांफ़्रेंसिंग में भाग ले रहे थे.

इसमें भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से जगमोहन डालमिया, भारतीय टीम के कोच जॉन राइट, आईसीसी मैच रेफ़री क्लाइव लॉयड और आईसीसी की वकील उर्वशी नायडू ने भी भाग लिया.

लॉयड अमरीका में थे, जबकि उर्वशी लंदन में.

पाकिस्तान के साथ जिस एकदिवसीय मैच से भारत की धीमी गेंदबाज़ी का विवाद जुड़ा हुआ है, उसमें रेफ़री लॉयड ही थे.

उम्मीद

आईसीसी के एक बयान के अनुसार टिम कासल के शुक्रवार से पहले फ़ैसला सुनाने की संभावना नहीं है.

 मैं सिर्फ़ इतना कहूँगा कि सब कुछ ठीक रहा और मैं सकारात्मक फ़ैसले की उम्मीद करता हूँ
 
गांगुली

गांगुली ने टेलीकांफ़्रेंसिंग में भाग लेने के बाद संवाददाताओं को बताया, "मैं सिर्फ़ इतना कहूँगा कि सब कुछ ठीक रहा और मैं सकारात्मक फ़ैसले की उम्मीद करता हूँ."

इसके दो दिन बाद रविवार को दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ गांगुली के गृह नगर कोलकाता में भारत को दूसरा टेस्ट मैच खेलना है.

यदि टिम कासल का फ़ैसला गांगुली के ख़िलाफ़ रहा तो वह कोलकाता टेस्ट में भाग नहीं ले पाएँगे. साथ ही बांग्लादेश दौरे पर पहले टेस्ट में भी उन्हें मैदान से बाहर ही रहना पड़ेगा.

वैसे कासल को दंडित करने के आईसीसी के पूर्व के फ़ैसले में संशोधन का भी अधिकार है.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
 
 
इंटरनेट लिंक्स
 
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
 
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>