http://www.bbcchindi.com

सोमवार, 04 अक्तूबर, 2004 को 07:53 GMT तक के समाचार

दूरदर्शन को मिले प्रसारण अधिकार

भारत में अगले कुछ महीनों में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ़्रीका और पाकिस्तान के साथ होनेवाले क्रिकेट मैचों के प्रसारण अधिकार अंततः दूरदर्शन को मिल गए हैं.

दूरदर्शन और आकाशवाणी का संचालन करनेवाले बोर्ड प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी के एस सरमा ने कहा है कि इस संबंध में रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के साथ हुए समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.

इस समझौते के साथ ही ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका के साथ होनेवाली घरेलू श्रृंखला के प्रसारण को लेकर जारी अटकलों का अंत हो गया है.

चार टेस्ट मैच खेलने आई ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत का पहला मैच 6 से 10 अक्तूबर तक बंगलौर में खेला जाना है.

दूसरा टेस्ट मैच 14 अक्तूबर से चेन्नई में, तीसरा 26 अक्तूबर से नागपुर में और चौथा टेस्ट 3 नवंबर से मुंबई में खेला जाना है.

समझौता

पिछले सप्ताह भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ये प्रसारण अधिकार निजी टेलीविज़न चैनल सोनी को देने का फ़ैसला किया था जिसके बाद दूरदर्शन ने सर्वोच्च न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाने की धमकी दी थी.

एजेंसियों के अनुसार के ए सरमा ने कहा,"मैंने बीसीसीआई को ये समझाने की कोशिश की अगर वे दूरदर्शन को प्रसारण अधिकार देते हैं तो फिर किसी निजी चैनल को अधिकार देने की कोई आवश्यकता ही नहीं है कि दूरदर्शन की पहुँच का कोई मुक़ाबला ही नहीं है".

सरमा ने बताया कि समझौते के तहत दूरदर्शन हर टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई को तीन करोड़ रूपए और हर एक दिवसीय मैच के लिए सात करोड़ रूपए देगा.

प्रसार भारती प्रमुख ने ये भी कहा कि हाल में होनेवाले मैचों को लेकर शुरू हुई मुश्किलों को निबटाने के बाद अब दोनों पक्ष अगले दो वर्षों में होनेवाले मैचों के अधिकार को लेकर बातचीत करेंगे.

प्रसारण को लेकर खींचतान

क्रिकेट मैचों के प्रसारण अधिकार को लेकर भारत में पिछले दिनों ज़बरदस्त उठापटक हुई.

पहले बीसीसीआई ने 2004 से लेकर 2008 तक सभी क्रिकेट मैचों के प्रसारण के अधिकार निजी टीवी चैनल ज़ी टेलीफ़िल्म्स को देने का फ़ैसला किया जिसपर एक अन्य चैनल ईएसपीएन ने सख़्त आपत्ति की.

इसके बाद बीसीसीआई ने सारी प्रक्रिया रद्द कर दी.

फिर 30 सितंबर को बीसीसीआई ने ये घोषणा की कि मैचों के प्रसारण अधिकार सोनी को दिए जाएँगे जो टेन स्पोर्ट्स की सहायता से मैच प्रसारित करेगा.

अगले ही दिन एक अक्तूबर को प्रसार भारती ने बीसीसीआई को अदालत में घसीटने की धमकी दे डाली.

प्रसार भारती प्रमुख के एस सरमा ने बताया कि इसके बाद बीसीसीआई अधिकारियों के साथ कई दौर तक चली बातचीत के बाद आख़िरकार मैचों के प्रसारण का मसला हल किया जा सका.