|
दुबई क्रिकेट एकेडमी को लेकर उत्साह | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी की पहली ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी दुबई के स्पोर्ट्स सिटी में खोली जा रही है जिसे लेकर युवा क्रिकेट प्रेमियों में ख़ासा उत्साह दिखाई दे रहा है. आईसीसी के अध्यक्ष एहसान मानी ने बताया है कि इस एकेडमी में युवा खिलाड़ियों के लिए तमाम आधुनिक सुविधाएँ होंगी. एकेडमी में 30 हज़ार लोगों के लिए स्टेडियम तो होगा ही, साथ में क्लास रूम, नेट प्रैक्टिस और ट्रेनिंग के इंतज़ाम होंगे. इस अवसर पर एहसान मानी ने कहा कि यह एकेडमी क्रिकेट को बढ़ावा देने में अहम भूमिका अदा करेगी. मानी ने कहा, "दुबई की लोकेशन और यहाँ मिलने वाली सुविधाएँ क्रिकेट के लिए बेहतरीन हैं." इस अवसर पर दुबई क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अब्दुर्ररहमान बुख़ातिर भी मौजूद थे. उनका कहना था कि "दुबई का क्रिकेट-प्रेम किसी से छिपा नहीं है. हम इस अदभुत खेल को इस एकेडमी के ज़रिए शिखर तक ले जाएँगे ताकि दुनिया भर से लोग खेल सीखने और इसका मज़ा लेने आएँ." जोश चौदह वर्ष के पाकिस्तानी छात्र जोहेब सलमान क्रिकेट एकेडमी को लेकर ख़ासे उत्साहित हैं, “मैं आयरलैंड में पला-बढ़ा और वहाँ भी ख़ूब क्रिकेट खेलता था अब इस एकेडमी में दाख़िल होकर खेल की बारीकियाँ सीख सकूँगा.” देहरादून से दुबई आए बॉबी अग्रवाल अभी 16 साल के हैं और 10वीं कक्षा के छात्र हैं, बॉबी की क्रिकेट में रूचि किसी भी भारतीय युवा जैसी ही है. वे कहते हैं, “भारत में क्रिकेट खेलकर शिखर तक जाना कठिन काम है, यहाँ खेलने से यूएई की टीम में जगह मिल सकती हैं, मैं सचिन के साथ नहीं तो उनके ख़िलाफ़ तो खेल ही सकता हूँ.”
दुबई स्पोर्ट्स सिटी के पार्टनर और संयुक्त अरब अमीरात क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष अब्दुल रहमान फ़लकनाज़ का कहना है कि "इस एकेडमी से सिर्फ़ युवा खिलाड़ियों का ही फ़ायदा नहीं होगा, इससे क्रिकेट को भी बढ़ावा मिलेगा." उनका कहना था, "इस एकेडमी के ज़रिए क्रिकेट का प्रचार खाड़ी के दूसरे देशों और उत्तरी अफ्रीका के अरब देशों तक हो सकता है." दुबई स्पोर्ट्स सिटी एक विशाल इलाक़े में फैला हुआ क्षेत्र है जो यहाँ बन रहे दुबईलैंड प्रोजेक्ट का हिस्सा है, इसका निर्माण दुबई टूरिज़्म अथॉरिटी कर रही है. स्पोर्ट्स सिटी में क्रिकेट के अलावा रगबी, फुटबॉल, हॉकी, टेनिस और एथलेटिक्स की पूरी सुविधाएँ हैं. दुबई में दक्षिण एशियाई नौजवानों के साथ-साथ अरब नौजवानों में भी क्रिकेट के प्रति दिलचस्पी जाग रही है. दुबई में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं और क्रिकेट से उनका लगाव काफ़ी गहरा है. उम्मीद की जा रही है कि इस क्रिकेट एकेडमी में दाख़िला लेने के लिए बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ी सामने आएँगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||