http://www.bbcchindi.com

रविवार, 05 सितंबर, 2004 को 10:12 GMT तक के समाचार

अंतिम मैच भारत ने जीता

नैटवेस्ट सिरीज़ के तीसरे एकदिवसीय मैच में भारतीय गेंदबाज़ों की मेहनत रंग लाई और भारत ने मैच 23 रन से जीत लिया है.

भारत के 204 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम 48 ओवर दो गेंदों में 181 रन ही बना सकी.

भारतीय बल्लेबाज़ों ने तो एक बार फिर निराश ही किया था मगर इसके बाद गेंदबाज़ों ने शुरू से ही इंग्लैंड को दबाव में रखा और जीत हासिल की.

देखिए भारत-इंग्लैंड मैच की तस्वीरें

इस तरह इंग्लैंड ने 2-1 से ये सिरीज़ जीत ली.

वैसे दोनों ही टीमों के कप्तानों ने अपनी पारियाँ सँभालने में उल्लेखनीय योगदान किया. भारतीय कप्तान ने जहाँ पारी सँभालते हुए 90 रन बनाए वहीं माइकल वॉन ने भी बहुमूल्य 74 रन बनाए.

वॉन हरभजन सिंह की गेंद खेलने के लिए आगे बढ़े और विकेट के पीछे उन्हें विकेट कीपर दिनेश कार्तिक ने स्टंप आउट कर दिया.

भारतीय पारी के जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत भी लड़खड़ाते हुए हुई और शुरुआती पाँच विकेट 48 रन पर ही गिर गए.

सातवें विकेट के लिए कप्तान वॉन और ऐश्ले जाइल्स के बीच 92 रन की साझेदारी हुई जिससे इंग्लैंड की टीम सम्मानजनक स्थिति में पहुँची.

ट्रेस्कोथिक एक रन बनाकर नेहरा की गेंद पर लक्ष्मण के हाथों कैच आउट हुए जबकि नेहरा का दूसरा शिकार बने विक्रम सोलंकी. सोलंकी ने नौ रन बनाए और उनका कैच हरभजन सिंह ने पकड़ा.

इसके बाद स्ट्रॉस दो रन बनाकर इमरान पठान की गेंद पर पगबाधा(एलबीडब्ल्यू) आउट हो गए.

अभी स्कोर में दो ही रन और जुड़े थे कि मैक्ग्रा भी पठान की ही गेंद पर पगबाधा आउट हुए. उन्होंने भी दो ही रन बनाए.

इसके बाद वॉन और कॉलिंगवुड ने पारी सँभालने की थोड़ी कोशिश की मगर 48 रन के स्कोर पर कॉलिंगवुड रन आउट हो गए. उन्होंने चार रन बनाए.

फिर पारी सँभालने की ज़िम्मेदारी वॉन के साथ आई जोन्स पर मगर वह भी 11 रन बनाकर हरभजन सिंह की गेंद पर सहवाग के हाथों कैच आउट हुए.

इसके बाद हरभजन सिंह ने जाइल्स को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया. उस समय जाइल्स ने 39 रन बनाए थे.

वार्फ़ ने नौ रन बनाए और युवराज सिंह की गेंद पर उनका कैच कार्तिक ने लपका. डैरेन गॉफ़ को नेहरा ने 10 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया.

हार्मिसन चार रन बनाकर नाबाद रहे.

भारतीय पारी

वहीं पहले खेलते हुए भारत की पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 49 ओवर तीन गेंदों में सिर्फ़ 204 रन ही बना सकी.

भारत की पूरी पारी में सिर्फ़ तीन बल्लेबाज़ ही दहाई का आँकड़ा पार कर सके.

कप्तान सौरभ गांगुली ने ज़िम्मेदारी भरी पारी खेली और 90 रन बनाए जबकि उपकप्तान राहुल द्रविड़ ने 52 रनों का योगदान दिया.

उनके बाद तीसरे नंबर पर सर्वाधिक रनों का योगदान अतिरिक्त रनों का था. भारत को 19 अतिरिक्त रन मिले.

गांगुली और द्रविड़ के अलावा सिर्फ़ इमरान पठान ही दहाई का आँकड़ा पार कर सके और उन्होंने 14 रन बनाए.

भारत की शुरुआत ही अच्छी नहीं रही और पचास रन बनने से पहले ही तीन विकेट गिर गए.

लेकिन इसके बाद कप्तान सौरभ गांगुली ने राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर पारी को एक हद तक संभाला.

पिछले दो मैचों में ख़राब खेल का प्रदर्शन करने के बाद गांगुली ने आज 90 रन बनाए लेकिन 37वें ओवर में हार्मिसन की गेंद पर उन्हें शार्ट मिड विकेट पर वॉन ने कैच कर लिया.

गांगुली ने 119 गेंदों पर पाँच चौकों और तीन छक्कों की मदद से ये रन जोड़े.

उनका साथ दे रहे राहुल द्रविड़ ने भी आज अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए अपना अर्ध शतक पूरा किया.

युवराज सिंह लगातार तीसरे मैच में भी खेल नहीं सके. और वे नौ रन बना पाए थे कि वार्फ़ की गेंद पर जाइल्स द्वारा लपक लिए गए.

इसके बाद दिनेश कार्तिक आए लेकिन 44वें ओवर में वे भी एक रन बनाकर आउट हो गए.

उसके तुरंत बाद हरभजन सिंह भी बिना कोई रन बनाए आउट हो गए.

सहवाग की ख़राब शुरुआत को देखते हुए आज कप्तान गांगुली ने लक्ष्मण से पारी की शुरुआत करने को कहा लेकिन वे नौ रन बनाकर आठवें ओवर में हार्मिसन की गेंद पर आउट हो गए.

फिर पिछले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर चुके कैफ़ आए लेकिन वे भी दो रन बनाकर रन आउट हो गए. उन्हें 14वें ओवर में जोन्स ने रन आउट किया.

इसके बाद आए सहवाग लेकिन वे एक ही रन बना पाए थे कि चौदहवें ही ओवर में जाइल्स ने उन्हें अपनी ही गेंद पर लपक लिया.

भारत का स्कोर 48 रन था जब उसके तीन विकेट गिर चुके थे.

इस मैच में भारत ने टॉस जीता और इंग्लैंड से गेंदबाज़ी करने को कहा. यह सिरीज़ इंग्लैंड पहले ही जीत चुका है.