|
पेस-रिकल जोड़ी फ़ाइनल में हारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लिएंडर पेस और डेविड रिकल की जोड़ी अमरीकी ओपन टेनिस के पुरूष डबल्स फ़ाइनल में हार गई है. चेक खिलाड़ी रिकल और लिएंडर पेस को बहामा के मार्क नोल्स और कनाडा के डेनिएल नेस्टर की जोड़ी ने हराया. प्रतियोगिता में तीसरे नंबर की नोल्स-नेस्टर की जोड़ी ने 13वें नंबर की पेस-रिकल की जोड़ी को सीधे सेटों में 3-6, 3-6 से हराया. पहले सेट में रिकल अपनी सर्विस नहीं बचा पाए और नोल्स-नेस्टर ने अपनी बढ़त बरकरार रखते हुए सेट 6-3 से निकाल लिया. दूसरे सेट में पेस-रिकल की सर्विस दो बार टूटी और उनका मैच से पत्ता साफ़ हो गया. इस जीत के बाद विजेता नोल्स-नेस्टर को चार लाख डॉलर मिले जबकि पेस-रिकल को दो लाख डॉलर से संतोष करना पड़ा. लिएंडर पेस इसबार अमरीकी ओपन के मिश्रित युगल मुक़ाबलों में भी पीछे रह गए. मिश्रित युगल में साथी मार्टिना नवरातिलोवा के साथ खेलते हुए वे सेमीफ़ाइनल तक तो पहुँचे मगर वहाँ एलिसिया मॉलिक और टॉड वुडब्रिज ने उन्हें 6-4, 3-6, 6-7 से हराकर उनकी चुनौती समाप्त कर दी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||