http://www.bbcchindi.com

गुरुवार, 22 जुलाई, 2004 को 12:00 GMT तक के समाचार

बढ़ गया है ओलंपिक का बजट

एथेंस में दुनिया का सबसे बड़ा खेल मेला अगस्त में शुरू हो रहा है. ओलंपिक आयोजन समिति की तैयारी ज़ोर-शोर से चल रही है.

लेकिन तैयारियों का बजट बढ़ता जा रहा है. एथेंस ओलंपिक के लिए न्यूनतम ख़र्च 6.5 अरब पाउंड रखा गया है.

शुरुआत में यह तय हुआ था कि तैयारियों पर आयोजन समिति एक अरब डॉलर ख़र्च करेगी.

इस ख़र्च के बाद उसे दो करोड़ 30 लाख पाउंड का लाभ होने की उम्मीद थी लेकिन अब बजट ही बढ़कर एक अरब दो करोड़ 30 लाख पाउंड का हो गया है.

सुरक्षा पर भी ख़र्च

आयोजन समिति के बाद यूनान सरकार का बजट है. उसने ओलंपिक आयोजन के लिए अपना बजट 2.75 अरब पाउंड का रखा है. यह रकम आयोजन स्थलों की तैयारियों, वहाँ होने वाले क्रिया-कलापों की देखभाल और सुरक्षा पर ख़र्च की जाएगी.

जिन जगहों पर खेल आयोजन होने हैं, वहाँ स्टेडियम के निर्माण और उसके साथ-साथ शहर की साफ़-सफ़ाई और सौंदर्यीकरण पर ख़र्च करने के लिए यूनान सरकार ने 2.4 अरब पाउंड का बजट निर्धारित किया है.

ओलंपिक में भाग लेने के लिए दुनियाभर से आकर एथेंस में जमा होने वाले खिलाड़ियों की सुरक्षा में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों और 'मैन पावर' के लिए 1.2 अरब पाउंड का बजट रखा गया है.

इस रकम का इस्तेमाल एक्स-रे मशीन, रासायनिक, जैविक और रेडियोधर्मी पदार्थों से बचाव के लिए डिटेक्टर वगैरह ख़रीदने और उसके इस्तेमाल में किया जाएगा.

वैसे भी पिछले दिनों स्पेन की राजधानी मैड्रिड में हुए बम विस्फोट के बाद यूरोपीय देशों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है.

उस धमाके के बाद एथेंस की आयोजन समिति से जुड़े लोगों की नींद भी उड़ी हुई है.

क्योंकि उन्हें सिर्फ़ अपने देश की रक्षा ही नहीं करनी है बल्कि क़रीब 201 देशों से आने वाले क़रीब साढ़े 10 हज़ार एथलीटों की सुरक्षा करने के अलावा तमाम चैनलों और अख़बार के पत्रकारों और खेल प्रेमियों की सुरक्षा भी करनी है.

प्रायोजक

ओलंपिक आयोजन के प्रायोजकों की सुविधा के लिहाज से अलग-अलग वर्गों में बाँट दिया गया है.

राष्ट्रीय प्रायोजकों की सूची में हेलेनिक टेलीकम्युनिकेशन ऑर्गनाइज़ेशन एसए (58.7 मिलियन यूरो) और अल्का बैंक एसए (70 मिलियन यूरो) शामिल है.

अल्का बैंक ओलंपिक का आधिकारिक बैंक भी है. इनके अलावा कोका कोला, जीवन बीमा कंपनी जॉन हॉनकॉक, कोडैक, मैकडोनाल्ड्स, पैनासोनिक, सैमसंग, टाइम इंटरनेशनल जैसी कंपनियों ने 272 मिलियन यूरो का फंड प्रायोजन राशि के तौर पर आयोजन समिति को दिया है.

स्विट्ज़रलैंड की स्वॉच कंपनी ओलंपिक आयोजन की आधिकारिक 'टाइम कीपर' है.

इसके अलावा एथेंस को ओलंपिक बोनस भी मिलेगा. हज़ारों दर्शकों, प्रतियोगियों और सैलानियों द्वारा अपनी रिहाइश, खान-पान, भ्रमण पर किए जाने वाले ख़र्च से जो फ़ायदा होगा- वह अलग से है.

यही नहीं यूनान के स्थानीय बेरोज़गारों को मिलने वाले रोज़गार से उनकी समस्या काफ़ी हद तक दूर होने वाली है.