|
'एथेंस तैयार है ओलंपिक के लिए' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि ग्रीस की राजधानी एथेंस 13 अगस्त से शुरू होने वाले ओलंपिक खेलों की मेज़बानी करने के लिए पूरी तरह तैयार रहेगी. समिति के अध्यक्ष डेनिस ओस्वाल्ड का कहना है, "हमें कुछ जगहों और बुनियादी बातों को लेकर शंकाएँ थीं लेकिन मुझे यह बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि अब वे सारे संशय दूर हो चुके हैं". किसी परियोजना को कोई जोखिम नहीं है और सब कुछ समय रहते पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि निरीक्षकों का मुआयना सकारात्मक' रहा है और उन्होंने स्टेडियम की छत पर हुए काम की सराहना की. ओस्वाल्ड ने कहा कि ओलंपिक आंदोलन और ग्रीस की जनता को इन खेलों की मेज़बानी से बहुत फ़ायदा होगा. उन्होंने कहा, "हम अपनी जड़ों तक वापस लौट रहे हैं. इससे हमें यह याद रहेगा कि ओलंपिक आंदोलन की मूल भावना आख़िर है क्या". "यह इस बात का सुबूत है कि ग्रीस इतने बड़े पैमाने पर कोई आयोजन कर सकता है. यह देश और उसकी जनता की छवि को और उज्जवल बनाएगा". हालाँकि ब्रिटिश ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष क्रेग रेडी ने सावधान किया है कि खेल-स्थलों की तैयारी इस पूरी प्रक्रिया का सिर्फ़ एक हिस्सा ही है. उन्होंने बीबीसी से कहा, "अभी और बहुत कुछ होना है. सारी तकनीकी तैयारी करनी है और इसे निर्माण के स्तर से बढ़ा कर संचालन के स्तर तक ले जाना है". उनका कहना था, "कभी-कभी इसके लिए काफ़ी कुछ करने की ज़रूरत होती है". इस पूरे काम में एक बड़ी बाधा मुख्य स्टेडियम की छत का निर्माण रहा है. अट्ठारह हज़ार टन वज़न की इस छत को अप्रैल के अंत तक लगा दिया जाना चाहिए था लेकिन इस पर काम ही 10 मई को शुरू हुआ. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||