BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
बुधवार, 21 अप्रैल, 2004 को 07:37 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
शोएब की जाँच आयोग के सामने पेशी
 
शोएब अख़्तर
शोएब अख़्तर को रावलपिंडी के दूसरे टेस्ट मैच में चोट लगी जिसके कारण उन्होंने मैच में गेंदबाज़ी नहीं की
पाकिस्तानी गेंदबाज़ शोएब अख़्तर को रविवार को एक चिकित्सा जाँच आयोग के सामने हाल ही में लगी अपनी चोट के बारे में पेश होना है.

भारत के साथ टेस्ट मैच में घायल होनेवाले कुल पाँच खिलाड़ियों को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूछताछ के लिए बुलाया है.

शोएब अख़्तर के अलावा मोईन ख़ान, अब्दुल रज़्ज़ाक, शब्बीर अहमद और उमर गुल को भी आयोग के सामने पेश होना है.

 अगर ये पता चला कि कुछ खिलाड़ियों ने अपनी चोट के बारे में ग़लत जानकारी दी तो उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी
 
रमीज़ राजा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख रमीज़ राजा ने कहा,"आयोग इस बात की जाँच करेगा कि आख़िर इतने सारे खिलाड़ी कैसे घायल हो गए और इसे रोकने के लिए क्या किया जाना चाहिए".

रमीज़ राजा ने स्पष्ट किया कि जाँच आयोग किसी को बलि का बकरा बनाने के लिए नहीं गठित किया गया.

लेकिन साथ ही उन्होंने कहा,"अगर ये पता चला कि कुछ खिलाड़ियों ने अपनी चोट के बारे में ग़लत जानकारी दी तो उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी".

 जब आप गेंदबाज़ी करते हैं तो आपका पूरा शरीर बिल्कुल ठीक होना चाहिए. मगर बल्लेबाज़ी में बात दूसरी होती है
 
शोएब अख़्तर

शोएब अख़्तर भारत और पाकिस्तान के बीच के तीसरे निर्णायक टेस्ट मैच में घायल हो गए थे और उनके बर्ताव पर कप्तान इंज़मामुल हक़ ने उंगली उठाई थी.

रावलपिंडी टेस्ट मैच में शोएब अख़्तर ने चोट के कारण गेंदबाज़ी तो बीच में ही छोड़ दी मगर बल्लेबाज़ी करने आए और केवल 14 गेंदों पर 28 रन बनाए.

लेकिन इस बारे में सफाई देते हुए उन्होंने कहा,"जब आप गेंदबाज़ी करते हैं तो आपका पूरा शरीर बिल्कुल ठीक होना चाहिए. मगर बल्लेबाज़ी में बात दूसरी होती है".

उन्होंने अपने घायल होने के बारे में सवाल उठाए जाने पर आश्चर्य प्रकट किया.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
 
 
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>