|
विजेता टीम स्वदेश पहुँची | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान के कामयाब ऐतिहासिक दौरे के बाद स्वदेश लौट आई है. भारतीय टीम 14 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर गई थी और उसने पहली बार पाकिस्तान को उसी की धरती पर टेस्ट मैचों में हराया है. भारतीय टीम एकदिवसीय और टेस्ट मैचों की सिरीज़ जीतकर वापस लौटी है. शनिवार शाम टीम के स्वागत के लिए इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मीडियाकर्मियों के साथ ही आम लोग भी ढोल-नगाड़ों के साथ अपने चहेते खिलाड़ियों को बधाई देने आए थे. एक बैनर पर लिखा था, "आप लोगों ने खेल जीतने के साथ-साथ हमारे दिल भी जीत लिए हैं." हालाँकि लोगों को निराशा ही हाथ लगी क्योंकि खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर उन्हें दूसरे रास्ते से ले जाया गया. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव करुणाकरण नायर ने खिलाड़ियों को पिछले दरवाज़े से बाहर निकालने के बारे में कहा कि भारी भीड़ को देखते हुए खिलाड़ियों की सुरक्षा के वास्ते ऐसा किया गया. "हर तरफ़ भारी भीड़ और उत्साह था. हमारे पास इसके सिवा और कोई चारा नहीं था कि हमने खिलाड़ियों को पिछले दरवाज़ से निकल जाने के लिए कहा."
इस मौक़े का राजनीतिकरण करने की कोशिश भी हुई और वहाँ हर तरफ़ भारतीय जनता पार्टी के ही झंडे दिखाई दे रहे थे. दरअसल भारतीय जनता पार्टी की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चे ने भी खिलाड़ियों के स्वागत की योजना बनाई थी. उनके अलावा टीम के प्रायोजक सहारा इंडिया के भी लोग बड़ी संख्या में वहाँ पर मौजूद थे. कामयाब दौरा इस क्रिकेट सिरीज़ को भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध सुधारने में मदद करने वाला भी माना गया. भारतीय मीडिया ने भी इस दौरे को दोनों देशों के संबंधों में सुधार करने वाला बताया. एक अंग्रेज़ी अख़बार द हिंदू ने लिखा, "इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं देखने के लिए लाखों लोग उमड़ते हैं जिससे राजनीतिक प्रक्रिया को आगे ले जाने में मदद मिलती है और यही हो रहा है दोनों देशों के संबंधों के बारे में." दोनों टीमों के बीच यह सिरीज़ कमाई के नज़रिए से भी बहुत कामयाब रही है. पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार ख़ान ने बताया कि भारतीय टीम के इस दौरे से बोर्ड को एक अरब रुपए से भी ज़्यादा की कमाई हुई है. शहरयार ख़ान ने कहा कि भारतीय टीम की जीत में उनकी मानसिक शक्ति का बहुत हाथ रहा है. "भारतीय टीम ने ग़ज़ब का अनुशासन और जीतने की भावना दिखाई जिसने उनकी जीत में मदद की." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||