|
'ध्यान बल्लेबाज़ी पर होगा, शतक पर नहीं' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में उनका सारा ध्यान विकेट पर टिकने और गेंद को क़रीब से देखने पर होगा, शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने पर नहीं. बीबीसी हिंदी सेवा से बातचीत में सचिन ने कहा कि जब उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया तो कभी भी शतकों के रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोचा और अब भी वह इस बारे में सोचना नहीं चाहते. उन्होंने कहा, "लोग इस बारे में बातें करते हैं. मुझे भी पता है कि मैं 32 शतक लगा चुका हूँ. लेकिन अभी तो मैं फ़्री माइंड रखना चाहूँगा." सचिन ने कहा, "मैं विकेट पर जाऊँगा बल्लेबाज़ी करने. कोशिश रहेगी कि गेंदों को जितना क़रीब से संभव हो देख सकूँ. अपने आपको विकेट पर रख सकूँ." उन्होंने कहा कि हर देश की टीम का एक स्टाइल होता है और पाकिस्तान का आक्रामक गेंदबाज़ी का स्टाइल है उसी के अनुरूप हमें बल्लेबाज़ी करनी होगी. यह पूछे जाने पर कि क्या एकदिवसीय श्रृंखला में जीत का मनोवैज्ञानिक लाभ भारत को मिलेगा, सचिन ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल निश्चय ही बढ़ा हुआ है लेकिन सारा कुछ मैदान पर प्रदर्शन पर निर्भर करेगा. एकदिवसीय श्रृंखला में सहमी पारी खेलने के बारे में एक सवाल पूछे जाने पर सचिन ने कहा कि कोई भी खिलाडी ख़ुद को मशीन की तरह सेट करके नहीं रख सकता, उसे परिस्थितियों के अनुरूप खेलना पड़ता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||