http://www.bbcchindi.com

पाकिस्तान में खेलने से मना किया

न्यूज़ीलैंड की क्रिकेट टीम के चार खिलाड़ियों ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया है.

पाँच वन डे मैच खेलने के लिए न्यूज़ीलैंड की टीम अगले सप्ताह पाकिस्तान जानेवाली है.

न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों क्रेग मैक्मिलन, लू विंसेट, स्कॉट स्टाइरिस और इयान बटलर ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है.

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि इस सप्ताह उन्हें पाकिस्तान दौरे को लेकर धमकी मिली थी.

बोर्ड के प्रमुख मार्टिन स्नेडन का कहना है कि वो इस धमकी के संबंध में सरकार से बातचीत कर रहे हैं और इसकी जाँच की जा रही है.

स्नेडन का कहना था,"हमने इस धमकी के बारे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सूचित कर दिया है और हम उनके साथ सलाह मशविरा कर रहे हैं."

उनका कहना था कि ये प्रक्रिया तीन-चार दिन में पूरी हो जाएगी.

चिंता

न्यूज़ीलैंड टीम के वीडियो विशेषज्ञ ज़ाक हिचकॉक भी भारत दौरे के बाद वापस घर लौट रहे हैं.

पिछले साल मई में न्यूज़ीलैंड के पाकिस्तान दौरे के समय कराची में उनके होटल के बाहर बम फटा था जिसके बाद उन्होंने अपना दौरा छोटा कर दिया था.

हालाँकि इस बार कराची में कोई मैच नहीं होना है. इस दौरे में मैच फ़ैसलाबाद, रावलपिंडी और लाहौर में ही रखे गए हैं.

स्नेडन का कहना था,"कराची के अनुभव के बाद हम इस बात पर सहमत थे कि खिलाड़ी चाहें तो सुरक्षा कारणों से दौरे पर नहीं जा सकते हैं."

न्यूज़ीलैंड की टीम के इस दौरे को सुरक्षा की समीक्षा करने के बाद ही अनुमति दी गई थी.

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि हर खिलाड़ी ये निर्णय ले सकेगा कि वो पाकिस्तान के दौरे पर जाए या नहीं.