|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने टेस्ट सिरीज़ जीती
पाकिस्तान और दक्षिण अफ़्रीका के बीच दूसरा और आख़िरी टेस्ट ड्रा हो गया है. इसके साथ ही पाकिस्तान ने दो मैचों की सिरीज़ 1-0 से जीत ली है. फ़ैसलाबाद टेस्ट की दूसरी पारी में पाकिस्तान को जीतने के लिए 302 रनों की ज़रूरत थी. लेकिन पाकिस्तान की टीम छह विकेट पर 242 रन ही बना सकी. पाकिस्तान के तौफ़ीक़ उमर और दक्षिण अफ़्रीका के गैरी कर्स्टन को संयुक्त रूप से मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया. जबकि तौफ़ीक़ उमर मैन ऑफ़ द सिरीज़ भी चुना गया. दक्षिण अफ़्रीका ने पाकिस्तान को आउट करने की कोशिश की, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाए. चौथे दिन के स्कोर बिना किसी नुक़सान के आठ रन से आगे खेलते हुए पाकिस्तान के दो विकेट 46 रन पर गिर गए. पहली पारी में शतक लगाने वाले इमरान फ़रहत आठ रन पर और यासिर हमीद 17 रन बनाकर आउट हो गए.
तीसरे विकेट के लिए कप्तान इंज़माम-उल-हक़ और तौफ़ीक़ उमर के बीच 79 रनों की साझेदारी हुई. तौफ़ीक़ उमर 71 रन बनाकर आउट हुए. आसिम कमाल के 38 और कप्तान इंज़माम के 60 रन पर आउट होते ही पाकिस्तान पर दबाव बढ़ गया. अब्दुल रज़्ज़ाक भी 10 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन मोईन ख़ान और शोएब मलिक अंत तक टिके रहे और दक्षिण अफ़्रीका जीत से वंचित रह गया. दक्षिण अफ़्रीका ने अपनी पहली पारी में 278 रन और दूसरी पारी में आठ विकेट पर 371 रन बनाकर पारी समाप्त घोषित कर दी थी. पाकिस्तान ने पहली पारी में 348 रन बनाए थे. इस टेस्ट में पाकिस्तान के तौफ़ीक उमर और इमरान फ़रहत ने अच्छी बल्लेबाज़ी की, जबकि दक्षिण अफ़्रीका की ओर से गैरी कर्स्टन ने शतक लगाया. पाकिस्तान के शब्बीर अहमद और दक्षिण अफ़्रीका के शॉन पोलक की गेंदबाज़ी भी सराहनीय रही. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||