कांबली और उनकी पत्नी के ख़िलाफ़ एफ़आईआर

इमेज स्रोत,
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली और उनकी पत्नी एंड्रिया के ख़िलाफ़ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में उनकी नौकरानी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को 43 वर्षीय कांबली और उनकी पत्नी के ख़िलाफ़ एक एफ़आईआर दर्ज की गई है.
कांबली की नौकरानी की शिकायत के बाद ये प्राथमिकी दर्ज की गई है.
वेतन न देने का आरोप
नौकरानी सोनी सरसाल ने आरोप लगाया है कि कांबली दंपति ने तनख्वाह नहीं दी और जब उसने पैसे मांगे, तो उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया.

इमेज स्रोत, Agencies
मुंबई पुलिस के प्रवक्ता धनंजय कुलकर्णी ने कहा, "कल (शनिवार) सोनी सारसल (30) ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि वेतन मांगने पर विनोद कांबली और उनकी पत्नी ने उन्हें अपने घर नहीं लौटने दिया और तीन दिन तक घर में बंधक भी बनाए रखा."
पुलिस के अनुसार इस मामले में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बांद्रा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि विनोद कांबली और उनकी पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












